गुरुग्राम के बिलासपुर में बनेगा फ्लाईओवर:दुष्यंत चौटाला

गुरुग्राम के बिलासपुर में बनेगा फ्लाईओवर:दुष्यंत चौटाला

गुरुग्राम के बिलासपुर में बनेगा फ्लाईओवर:दुष्यंत चौटाला

गुरुग्राम के बिलासपुर में बनेगा फ्लाईओवर:दुष्यंत चौटाला

एनएचएआई को भेजा राठीवास व मानेसर कोरिडोर का प्रस्ताव 

चंडीगढ़, 20 दिसम्बर। हरियाणा के गुरुग्राम में बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर, राठीवास भुडका फुटओवर ब्रिज तथा मानेसर एलिवेटिड कोरिडोर का प्रस्ताव एनएचएआई के पास विचाराधीन है। एनएचएआई द्वारा अवार्ड किए जाने के बाद उक्त निर्माण कार्यों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह जानकारी सोमवार को हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पंचगांव चौक पर फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव आएगा तो वहां भी फ्लाईओवर बना दिया जाएगा।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में ‘वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट’ योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है, अगर कोसली विधानसभा क्षेत्र में भी 50 एकड़ से ज्यादा भूमि उपलब्ध हो जाएगी तो वहां भी इस योजना के तहत औधोगिक क्षेत्र विकसित करने की कारवाई की जाएगी।
कैथल नाला की पटरी पर खनौरी सडक़ से खुराना सडक़ तक के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मामले में वन विभाग की अंतिम मंजूरी लंबित है इसलिए इस बारे में निर्माण कार्य  के पूरा होने की समय-सीमा नहीं दी जा सकती है।