मोहाली में पांच लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली में पांच लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली। जिले में बुधवार 5 लोग कोरोना संक्रमण संक्रमित हुए, जबकि 3 लोग संक्रमण को मात देकर घर लौट गए। डीसी ईशा कालिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार आए पांच नए मरीजों के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या में बढक़र 57 हो गई। जिले में अभी तक 69003 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 67873 संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं। जबकि अभी तक 1073 लोग संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। डीसी ने लोगों से अपील की कि मार्केटों में घूमते समय कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते रहे और अगर किसी व्यक्ति ने अभी तक वेक्सीनेशन नहीं करवाया तो सरकारी अस्पताल में जाकर निशुल्क वेक्सीनेशन करवा सकते हैं।