मोहाली में पांच लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली में पांच लोग हुए कोरोना संक्रमित
मोहाली। जिले में शुक्रवार को पांच लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि तीन मरीज तंदुरुस्त हुए। डीसी ईशा कालिया ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 29 हो गई है। महामारी से अब तक 1068 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने अठारह साल से अधिक उम्र के लोगों को पहल के आधार पर टीकाकरण करवाने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को संक्रमित हुए लोगों में घंडूआं के दो व मोहली शहरी एरिया के तीन केस थे। इसके साथ ही जिले में अब कोरोना के अब 68817 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 67720 मरीज ठीह हो चुके हैं।