पनामा में नाइट क्लब में गोलीबारी, पांच की मौत, छह घायल
nightclub shooting in Panama
nightclub shooting in Panama: पनामा सिटी। पनामा सिटी स्थित एक नाइट क्लब में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य लोग घायल हुए हैं।
पनामा के पुलिस आयुक्त रिकॉर्टे डी ला एस्पाडा ने ट्वीट कर कहा, "एस्पासियो पनामा नाइट क्लब में आज सुबह दुर्भाग्यपूर्ण घटना में पांच लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए। यह घटना आपराधिक गिरोहों के बीच टकराव के कारण घटित हुयी। "
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है तथा एक कार और गोलीबार में इस्तेमाल किये गए हथियारों को जब्त किया है।