इराक में हवाई हमले में आईएस के पांच आतंकवादी ढेर
Five IS terrorists killed in airstrike in Iraq
Five IS terrorists killed in airstrike in Iraq: बगदाद, 18 नवंबर (वार्ता) इराक के पूर्वी प्रांत दियाला में हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के पांच आतंकवादी मारे गये। इराकी सेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इराकी संयुक्त अभियान कमान ने संक्षिप्त बयान जारी कर बताया कि दियाला प्रांत में चल रहे सैन्य परिक्षण और तलाश अभियान में इराकी सेना के हेलिकॉप्टर ने आतंकवादियों पर हवाई हमले किये।
इराकी सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बल ने दियाला के अबु सायदा और अल अब्बारा के जंगलों में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की तलाश के लिए बुधवार को तलाश अभियान चलाया।
गौरतलब है कि इराक की राजधानी बगदाद के उत्तर में पहाड़ी और उबड़खाबड़ क्षेत्रों में पिछले कुछ महीनों में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खात्मे के लिए व्यापक सैन्य कार्रवाई के बावजूद उनकी गतिविधियां तेज हो गयी हैं।