BSP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट हो सकती है जारी, मायावती ने बुलाई आपात बैठक
BSP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट हो सकती है जारी, मायावती ने बुलाई आपात बैठक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन को लेकर शनिवार को तारीख की घोषणा के बाद से बहुजन समाज पार्टी एक्टिव हो गई है। पार्टी की अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सभी 403 सीट पर पार्टी के अकेले ही लड़ने की घोषणा की थी। रविवार को संगठन की बैठक में प्रत्याशियों का चयन भी किया जाएगा।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को मीडिया को बताया कि उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी का किसी से भी गठबंधन नहीं है। हम अकेले ही सभी 403 सीट पर अपने प्रत्याशी उतार रहे हैं। आज पार्टी मुख्यालय में होने वाली बैठक में प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। इसके बाद सूची भी जारी होगी। बसपा प्रत्याशियों की पहली सूची भी जल्द घोषित करने के संकेत दिए हैं।
मायावती ने कहा कि चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयोग ने जो भी चुनाव आचार सहिता लागू की है, हमारी पार्टी उसका पालन करेगी। आज मैंने लखनऊ प्रदेश कार्यालय में उम्मीदवारों के फाइनल चयन करने को लेकर पार्टी के खास लोगों की बैठक बुलाई है।
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हमको अपनी पार्टी के संगठन तथा प्रत्याशियों पर पूरा भरोसा है। हमको बड़ी जीत मिलेगी। मायावती ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के साथ ही पंजाब में सरकार बनाएंगे और उत्तराखंड में हमारी पार्टी का प्रदर्शन पहले से बेहतर रहेगा। बसपा प्रमुख ने इस दौरान भाजपा और सपा को भी घेरा।
मायावती ने कहा कि बसपा देश की सबसे अनुशासित पार्टी है। हमारी पार्टी के प्रत्याशी आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करते हैं। बसपा एक अनुशासित पार्टी है। हमको भरोसा है कि सभी नेता तथा कार्यकर्ता आचार संहिता का पालन करेंगे। सभी को पता है कि बसपा की बीएसपी की कथनी-करनी में कोई अंतर नहीं है। बीएसपी कहने से ज्यादा करने में विश्वास करती है।
मायावती ने निर्वाचन आयोग की भूमिका को लेकर कहा कि सरकारी मशीनरी में चुनाव आयोग का खौफ जरूरी है। बशर्ते निर्वाचन आयोग, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कड़े कदम उठाए। चुनाव आयोग के सामने इस बार कोरोना संक्रमण काल में सुरक्षित चुनाव कराने की बड़ी चुनौती है। सभी अधिकारी निष्पक्ष रूप से कार्य करें।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस बार भी चुनाव पर सख्ती से नजर रखे। सरकारी मशीनरी में निर्वाचन आयोग का खौफ जरूरी है। निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग का सख्त होना जरूरी है। उत्तर प्रदेश में चुनाव को धार्मिक रंग दिया जा रहा है। इस बात का भी निर्वाचन आयोग संज्ञान ले।