सोनीपत ज़िले का पहला पब्लिक डाटा ऑफिस चालू किया गया

सोनीपत ज़िले का पहला पब्लिक डाटा ऑफिस चालू किया गया

सोनीपत ज़िले का पहला पब्लिक डाटा ऑफिस चालू किया गया

सोनीपत ज़िले का पहला पब्लिक डाटा ऑफिस चालू किया गया

आज दिनांक 20-11-2021 को भारत संचार निगम लिमिटेड सोनीपत एवं मेसर्स विनी इनफ़ोसिस गोहाना के संयुक्त प्रयासों से निकट मिनी सचिवालय गोहाना में सोनीपत ज़िले का पहला पब्लिक डाटा ऑफिस (माननीय प्रधान मंत्री द्वारा घोषित पीएम-वाणी प्रोजेक्ट के अंतर्गत) चालू किया गया। इसका उदघाटन श्री सुदीप कुमार मुख्य महा प्रबन्धक बीएसएनएल हरियाणा परिमंडल ने विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये किया एवं इसे जन सेवा के लिए समर्पित किया। इसके अंतर्गतआम जन बहुत ही न्यूनतम एवं किफ़ायती दरों पर (जैसे रु 9/- में 1 जीबी, रु 19/- में 3 जीबी तीन दिनों के लिए, रु 39/- में 7 जीबी सात दिनों के लिए, रु 59/- में 15 जीबी पंद्रह दिनों के लिए एवं रु 69/- में 30 जीबी तीस दिनों के लिए) हाई स्पीड वाई-फ़ाई इंटरनेट डाटा  का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस अवसर पर श्री सुरेश कुमार प्रधान् महाप्रबंधक रोहतक व्यावसायिक क्षेत्र, श्री कृष्ण कुमार मेहता उप महाप्रबंधक सोनीपत, श्री राजेंदर सिंह रांगी मण्डल अभियंता, श्री वीरेंदर सिंह उपमंडल अभियंता (प्रचालन), श्री दिनेश कुमार जे टी ओ गोहाना, श्री अजय राठी जे टी ओ, श्री परवीन लठवाल कनिष्ठ अभियंता एवं श्री सुनील सिवाच, विनी इनफ़ोसिस उपस्थित रहे।