चंडीगढ़ में पटाखे बैन, प्रदूषण की विशेष मॉनीटरिंग, मोहाली-पंचकूला में फूटेंगे
BREAKING
हरियाणा मंत्रिमंडल ने पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर को मध्यम क्षमता वाले क्षेत्रों में अपग्रेड करने को दी मंजूरी हरियाणा मंत्रिमंडल ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम के संभावित क्षेत्रों को कम संभावित क्षेत्र से मध्यम संभावित क्षेत्र में संशोधित करने को मंजूरी दी मंत्रिमंडल ने बाह्य विकास शुल्क (ईडीसी) की गणना के लिए इंडेक्सेशन मैकेनिज्म के संशोधन को मंजूरी दी पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण अधिनियम, 2021 (2021 का अधिनियम 23) में संशोधन को मंजूरी दी गई हरियाणा सुपीरियर न्यायिक सेवा नियम, 2007 और पंजाब सिविल सेवा (न्यायिक शाखा) नियम, 1951 में संशोधन को मंजूरी दी

चंडीगढ़ में पटाखे बैन, प्रदूषण की विशेष मॉनीटरिंग, मोहाली-पंचकूला में फूटेंगे

चंडीगढ़ में पटाखे बैन, प्रदूषण की विशेष मॉनीटरिंग, मोहाली-पंचकूला में फूटेंगे

चंडीगढ़ में पटाखे बैन, प्रदूषण की विशेष मॉनीटरिंग, मोहाली-पंचकूला में फूटेंगे

चंडीगढ़।  चंडीगढ़ ने पटाखों पर पाबंदी लगा रखी है, लेकिन आस-पास के शहर पंचकूला और मोहाली में इन्हें शर्तों के साथ मंजूरी दी है। साथ ही पाबंदी के बाद भी चोरी छिपे चंडीगढ़ में पटाखे जलाए जाएंगे। इसको देखते हुए चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी दीपावली से पहले और बाद में पॉल्यूशन की मॉनीटरिंग करेगी। यह मॉनीटरिंग दीपावली से पहले पांच दिन पहले और बाद में की जाएगी। रियल टाइम का डाटा एकत्रित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

 शहर के पांच अलग-अलग एरिया से यह डाटा जुटाया जाएगा। इसमें सेक्टर-17, कैंबवाला, इंडस्ट्रयिल एरिया, सुखना लेक जैसे एरिया शामिल है। इन सभी जगहों से पॉल्यूशन का डाटा इकट्ठा कर यह देखा जाएगा कि किस जगह किस समय और किस दिन सबसे अधिक प्रदूषण हुआ है। इससे यह पता चलेगा कि दीपावली पर पटाखों के नहीं जलने या चोरी छिपे जलने का कितना असर हुआ। साथ ही इस डाटा का दूसरे शहरों से तुलना कर परखा जा सकेगा। पिछले साल भी चंडीगढ़ ने पटाखों पर पाबंदी लगा रखी थी। इसका असर यह हुआ था कि पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड टूट गए थे। प्रदूषण का स्तर बेहद कम रहा था। अब देखना यह होगा कि इस बार इसमें कितना बदलाव आता है।
चंडीगढ़ में एयर प्यूरीफिकेशन टावर भी शुरू हाे चुका है। ट्रांसपोर्ट चौक पर लगे इस टावर से भी प्रदूषण का डाटा जुटा जा रहा है। अभी तक इससे करीब 300 क्यूबिक फिट हवा साफ हो चुकी है। यह टावर एक निर्धारित एरिया से हवा को लेकर उसे साफ कर वापस छोड़ता है। दीपावली पर इस टावर से भी प्रदूषण का स्तर जाना जाएगा