शहर को मिला फायर स्टेशन का तोहफा
शहर को मिला फायर स्टेशन का तोहफा
२.९२ करोड़ की लागत से बनने वाले फायर स्टेशन का विधायक रखेंगे नींव पत्थर
मोहाली। जिले को आज फायर स्टेशन को तोहफा मिलेगा। विधायक बलबीर सिंह सिदधू फायर स्टेशन का नींव पत्थर रखेंगे। इस पर करीब २.९२ करोड़ की लागत आएगी। हाउस की मीटिंग में इस संबंधी बकायदा प्रस्ताव पास हो चुका है। जिसके निकाय विभाग की तरफ से भी मंजूरी मिल चुकी है। जानकारी के मुताबिक १९७८ में जब मोहाली शहर बसना शुरू हुआ था तो उस समय एक पुलिस थाना और एक दमकल विभाग का दफ्तर खोला गया था। लेकिन समय बदलने के साथ जिले में पुलिस स्टेशन की संख्या २७ से पहुंच गई है, जबकि अभी तक फायर ब्रिगेड स्टेशन तीन ही बन पाए हैं। इसमें मोहाली, डेराबस्सी और खरड़ शामिल हैं। हालांकि मोहाली शहर को दूसरा फायर स्टेशन नहीं था। जबकि मोहाली शहर का एरिया काफी बढ़ गया है। इसमें एक तरफ मुल्लांपुर तो दूसरी तरफ एयरोसिटी तक का आता है। हालांकि नगर निगम ने करीब पांच साल पहले मोहाली के सेक्टर-७८ और इंडस्ट्रियल एरिया फेज-८ में दो नए फायर स्टेशन बनाने की कवायद शुरू हुई थी। लेकिन यह प्रक्रिया फाइलों से आगे ही नहीं बढ़ पाई है। इसके बाद दोबारा इस संबंधी प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। हालांकि समय बीतने के साथ कुल निर्माण लागत ५२ लाख बढ़ गई है। पटियाला में थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी द्वारा मिट्टी के नमूनों का टेस्ट किया गया और रिपोर्ट जमा कर दी गई है। इमारत के डिजाइन और ड्राइंग को भी अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसके लिए चंडीगढ़ के एक प्राइवेट आर्किटेक्ट को काम पर रखा गया है।