वूलेन मार्केट में लगी आग, ढाई करोड़ का माल खाक
वूलेन मार्केट में लगी आग, ढाई करोड़ का माल खाक
अंबेडकर नगर: अंबेडकर नगर के नगर मुख्यालय के जुड़वां शहर शहजादपुर में अकबरपुर शीतगृह के अंदर बौद्ध ऊनी बाजार में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने वाली सभी 27 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। दो करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान है।
शहजादपुर नगर के सहकारी शीत भण्डार परिसर में शीतकाल में अन्य प्रांतों से आने वाले तिब्बतियों के ऊनी वस्त्रों से सजे बौद्ध ऊनी बाजार थे। बाजार की 27 दुकानों को ऊनी कपड़ों से सजाया गया। रात करीब 11 बजे जब बाजार पूरी तरह बंद रहा। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं।
देखते ही देखते पूरा बाजार आग के गोले में बदल गया। आग से सभी दुकानें जल कर राख हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बताया जाता है कि जब बाजार बंद हुआ तो बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई।
घटना के समय बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई थी, इसलिए अचानक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दुकानदारों का कहना है कि प्रति दुकान काउंटर पर 9 से 10 लाख रुपये का सामान लग गया। सभी दुकानों को मिलाकर करीब दो करोड़ का नुकसान हुआ है। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। आग से सब कुछ जलकर राख हो जाने से दुकानदारों को रोजी-रोटी का संकट झेलना पड़ रहा है और वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं.
आर्थिक सहायता की मांग
सुबह आग के विरोध में हिमालय के गर्म कपड़ों के प्रभावित दुकानदारों ने अकबरपुर-वाराणसी मुख्य मार्ग को कोल्ड स्टोरेज के सामने जाम कर धरना दिया. बाद में पहुंची पुलिस ने जाम को समझा और बुझाया। पीड़ित दुकानदार प्रशासन से आर्थिक मदद और आग लगने के कारणों की जांच की मांग कर रहे थे.