सब तहसील घड़ूआं में शामिल होंगे पंद्रह गांव- सरकार की तरफ से जारी की गई नोटिफिकेशन
सब तहसील घड़ूआं में शामिल होंगे पंद्रह गांव
खरड़ । पंजाब सरकासर द्वारा नई बनाई गई सब तहसील घडुआं में 15 गांव रखने सबंधी पंजाब सरकार द्वारा नोटिफिकशेन जारी कर दिया गया है । जबकि पहले सब तहसील घडूआं में 36 गांव शामिल किए गए थे। सब तहसील घड़ूआं में शामिल किए जाने पर 21 गांवो की पंचायतों व गांववासियों द्वारा सब तहसील में शामिल किए जाने पर मुख्यमंत्री पंजाब को पत्र देकर एतराज जताया गया था और मांग की गई थी कि उनके गांवो को खरड़ तहसील में ही रखा जाए। पंजाब सरकार के स्पैशल मुख्य सचिव-कम- वित्त कमिश्नर माल विभाग द्वारा 8 जनवरी को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सब तहसील घडूआं में गांव बत्ता, फतेहपुर खेड़ी, घोगा खेड़ी, माछीपुर,सिल्ल कपड़ा, महमूदपुर, सिल्ल कपड़ा, घडुआं, मांमुपुर, सिंबलमाजारा, बजहेड़ी,बीबीपुर, सकरूलांपुर तथा रोड़ा शामिल किए गए थे। खरड़ तहसील के जिन 21 गांवो की पंचायतों ने एतराज जताया था, उन गांवो को सब तहसील से बाहर निकाल कर दोबारा खरड़ तहसील में शामिल कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के नजदीकी मास्टर प्रेम सिंह, हरबंस लाल मलिकपुर, हरपाल सिंह मजातड़ी, कुलवंत सिंह सरपंच त्रिपड़ी,अंजू शर्मा बासियां, जसविंदर सिंह मदनहेड़ी, जसबीर सिंह नियामियां, संजीव कुमार रूबी समेत अलग अलग पंचायतों तथा गांवो के निवासियों द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नीं का धन्यवाद किया गया है जिन्होने पंचायतों तथा गांवो के निवासियों की बेनती को मानते हुये 21गांवो को दोबारा खरड़ तहसील में शामिल किया है। गौरतलब है कि पिछले महीने पंजाब सरकार द्वारा सब तहसील घडुआं का गठन करते हुये नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसके अनुसार सब तहसील घडुआं में 36 गांव शामिल किये गये थे।