किसानों को बिजली बिल में मिलेगी छूट, यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी का बड़ा ऐलान
किसानों को बिजली बिल में मिलेगी छूट, यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी का बड़ा ऐलान
लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने सिंचाई के लिए निजी नलकूपों की मौजूदा बिजली दर में 50 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के 13 लाख किसानों को सीधा लाभ होगा। उनकी सिंचाई लागत आधी हो जाएगी। बिजली दरों में 50 प्रतिशत की कटौती करने के लिए सरकार को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को लगभग एक हजार करोड़ रुपये अनुदान के रूप में देने होंगे।
दरअसल, देश के कई अन्य राज्यों में जहां किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिल रही है, वहीं उत्तर प्रदेश में किसानों के निजी नलकूपों के लिए बिजली की दर 2 रुपये से लेकर 6 रुपये प्रति यूनिट तक है. फिक्स चार्ज भी 70 रुपये से 130 रुपये प्रति हॉर्सपावर (एचपी) है। ऐसे में विपक्षी दल किसानों की बिजली के मुद्दे को महंगा कर सरकार को घेर रहे हैं. चूंकि विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए विपक्षी दल सरकार बनने पर मुफ्त बिजली का ऐलान कर किसानों को लुभाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. विपक्षी दलों के अपने प्रयासों में सफल न हो पाने के कारण योगी सरकार ने चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही गुरुवार को बड़ा दांव खेलते हुए किसानों को सस्ती बिजली का बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्णय के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट के अनुसार, जनवरी माह से ही ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर, बिना मीटर, ऊर्जा कुशल पंपों और शहरी क्षेत्रों में मीटर वाले नलकूपों में बिजली के उपयोग की लागत होगी. वर्तमान की तुलना में आधा कर दिया जाए। प्रस्तावित नई दरों के अनुसार जहां ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर कनेक्शन पर दो रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल देना होता है, वहां अब सिर्फ एक रुपये यूनिट का ही भुगतान करना होगा. ऐसे कनेक्शन के लिए फिक्स चार्ज 70 रुपये के बजाय 35 रुपये प्रति हॉर्सपावर होगा।
इसी तरह बिना मीटर वाले कनेक्शन के लिए 170 रुपये प्रति हॉर्सपावर की जगह फिक्स चार्ज 85 रुपये होगा। ऊर्जा कुशल पंपों के लिए, जहां बिजली वर्तमान में 1.65 रुपये प्रति यूनिट और फिक्स चार्ज 70 हॉर्स पावर है, 50 प्रतिशत की कमी के बाद, किसानों को केवल 83 पैसे प्रति यूनिट और फिक्स चार्ज 35 हॉर्स पावर का भुगतान करना होगा।
शहरी क्षेत्रों में मीटर कनेक्शन वाले निजी नलकूपों के लिए किसानों को अब 6 रुपये प्रति यूनिट और 130 रुपये प्रति हॉर्सपावर के फिक्स चार्ज की जगह अब 3 रुपये प्रति यूनिट और 65 रुपये प्रति हॉर्स पावर का फिक्स चार्ज देना होगा. किसानों को बिजली दर में 50 फीसदी की छूट देने के लिए बिजली निगम प्रबंधन को हर साल करीब एक हजार करोड़ रुपये की जरूरत होगी. राज्य सरकार रुपये का अतिरिक्त व्यय कर निगम को अनुदान राशि प्रदान करेगी। एक हजार करोड़। विभागीय विशेषज्ञों के अनुसार निजी नलकूप वाले किसानों की संख्या 13,16,399 है। इनका कुल बिल करीब 1846 करोड़ रुपए है। ग्रामीण अनमीटर्ड की अधिकतम संख्या 12,57,367 है, जिससे विद्युत राजस्व मौजूदा विद्युत दरों से 1,654 करोड़ रुपये प्राप्त हो रहा है। इसी तरह निगम को ग्रामीण मीटर्ड 44,755 से 80 करोड़ और अर्बन मीटर्ड 14,277 कनेक्शन से 112 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।