लखीमपुर खीरी कांड में अजय मिश्रा टेनी और केशव प्रसाद मौर्या पर हो एफआईआर, सुप्रीम कोर्ट में तेज बहादुर की याचिका स्वीकार
FIR against Ajay Mishra Teni and Keshav Prasad Maurya in Lakhimpur Kheri case, Tej Bahadur's petitio
रेवाड़ी। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) से बर्खास्त जवान तेज बहादुर ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। तेज बहादुर ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के अलावा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। तेज बहादुर की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि अभी तक सुनवाई की तारीख तय नहीं हुई है। पूर्व जवान तेज बहादुर ने याचिका में कहा कि लखीमपुर खीरी मामले में एसआईटी की जांच रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर आरोप सिद्ध हो रहे हैं। उसी आधार पर हमनें सुप्रीम कोर्ट में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा और यूपी के उप मुख्यमंत्री कैशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
इसका सबसे बड़ा आधार हमने आज तक देश में इस प्रकार के जितने भी मामले खासकर बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव से जुड़े मामले को बनाया है, जिसमें वे भीड़ का हिस्सा थे। एक डीएसपी को मारा जाता है औैर उन्हें सजा भी मिलती है। उस केस में साफ है कि पप्पू यादव शामिल नहीं थे, लेकिन वे भीड़ का हिस्सा थे। इसी को हमने आधार बनाया कि 4 दिन पहले अजय मिश्रा एक बयान देते हैं और उसके बाद 4 किसानों की हत्या हुई, यह एक साजिश का हिस्सा है। इसलिए हमने एफआईआर दर्ज करने के लिए याचिका दायर की है।
बता दें कि 3 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 4 किसानों को एक कार से कुचल दिया गया था। घटना उस वक्त हुई थी, जब बड़ी संख्या में किसान एक कार्यक्रम में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए वापस लौट रहे थे। इस कार्यक्रम में उस समय उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी मौजूद थे। किसानों का आरोप था कि किसानों को कुचलने वाली कार अजय मिश्रा टेनी की थी और उसमें उनका बेटा आशीष मिश्रा था। लखीमपुर खीरी केस में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा सहित कुछ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। किसान संगठन अब भी केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।
बीएसएफ से बर्खास्त हो चुके मूलरूप से महेन्द्रगढ़ के रात्ता कलां और वर्तमान में रेवाड़ी शहर निवासी तेज बहादुर ने जनवरी 2017 में फेसबुक पर एक वीडियो डाला था। इस वीडियो में तेज बहादुर सैनिकों को मिलने वाले खाने की शिकायत कर रहे थे। वीडियो में तेज बहादुर ने कहा था कि उनको दिया जाने वाला खाना खराब क्वालिटी का है। तेज बहादुर पे यह भी आरोप लगाया था कि अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद हड़कंप मच गया था। कई दिनों तक तेज बहादुर मीडिया के बीच सुर्खियों में बने रहे। बाद में बीएसएफ ने सेना की छवि खराब करने के आरोप में उन्हें बर्खास्त कर दिया था।