मोतिया मुक्त पंजाब से 310 लोगों की आंखों को मिली रोशनी
मोतिया मुक्त पंजाब से 310 लोगों की आंखों को मिली रोशनी
मोहाली में मोतिया मुक्त पंजाब मुहिम के तहत आठ हजार से अधिक लोगों ने आंखों की जांच करवाई
मोहाली। जिले में राज्य सरकार द्वारा चलाई गई मोतिया मुक्त मुहिम कामयाब रही है। इसमें आठ हजार से अधिक लोगो ने अपनी आंखे चैक करवाई गई। जबकि 310 लोगों के आपरेशन हुए। सिविल सर्जन डॉ आदर्श पाल कौर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहाकि मुहिम कायमाब रही है। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार की तरफ से 26 नवंबर को जिले में मोतिया मुक्त पंजाब मुहिम का आगाज किया गया था। इस दौरान जिले की सेहत संस्थाओं में आंखों की जांच करवाने के लिए 8866 लोग हपुंचे। इनमें से 310 मरीजों की आंखों के ऑप्रेशन किए गए। मुहिम दौरान मोहाली सिविल अस्पताल 149 ऑप्रेशन, डेराबस्सी 52 और खरड़ सरकारी अस्पताल में 109 लोगों के ऑप्रेशन हुए। सिविल सर्जन ने बताया कि मुहिम को कामयाब बनाने के लिए निजी अस्पतालों का भी सहयोग लिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिन लोगों की ऑखों के ऑप्रेशन किए गए, उन्हें सारी सुविधाएं सेहत विभाग की तरफ से दी गई। सिविल सर्जन ने कहा कि किसी भी व्यक्ति आंखों में कोई तकलीफ है तो वह नजदीकी सेहत संस्था में जाकर अपनी जांच जरूर करवाए। क्योंकि समय से बीमारी की पहचान होने पर इलाज आसान हो जाता है। उन्होंने जिले के लोगों को अपील की है कि किसी भी सेहत समस्या के इलाज के लिए सरकारी संस्थाओं में आने पर जांच, टेस्ट, इलाज व दवाईयां फ्री दी जाती हैं।