आबकारी ने पकड़ा 400 किलोग्राम लहन, नष्ट किया
आबकारी ने पकड़ा 400 किलोग्राम लहन, नष्ट किया
बिजनौर। आबकारी व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वालों की धरपकड़ को छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने 40 लीटर कच्ची शराब व 400 किलोग्राम लाहन बरामद किया। लाहन को टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। जबकि आरोपित मौका पाकर भागने में सफल हो गए।
शनिवार शाम आबकारी व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से अवैध रूप से शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इसके चलते टीम ने रामगंगा खादर, भिक्कावाला आदि संदिग्ध स्थलों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 40 लीटर कच्ची शराब व 400 किलोग्राम लाहन बरामद किया। टीम ने लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। आबकारी निरीक्षक धामपुर उपेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। बताया कि क्षेत्र में किसी को भी अवैध रूप से शराब न तो बनाने दी जाएगी और न ही बेचने दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। टीम में उपेन्द्र कुमार शुक्ल के अलावा जिला आबकारी अधिकारी गिरीशचंद्र वर्मा, आबकारी निरीक्षक चांदपुर अभय सिंह, आबकारी निरीक्षक नजीबाबाद मोनिका यादव, अाबकारी निरीक्षक नगीना सविता चौधरी आदि शामिल रहे।