पे बैंड का सर्कुलर जारी न होने से मुलाजिम विरोध
पे बैंड का सर्कुलर जारी न होने से मुलाजिम विरोध
मोहाली। पावरकॉम उप-मंडल की ओर से पे बैंड का सुर्कलर जारी ना होने के विरोध में उप-मंडल के गेट पर रोष धरना दिया गया। यह रोष रैली रणजोध सिंह और रणजीत सिंह प्रधानों की अध्यक्षता में की गई। इस गेट रैली को संबोधित करते हुए सुरिन्द्र कुमार शर्मा,निरमैल सिंह,मदन लाल,निर्मल सिंह और ने बताया कि बिजली मुलाजिमों का पे बैंड वर्ष 2011 से दबा हुआ था। इसका विरोध करते हुए ज्वाइंट फोरम व मैनेजमेंट के बीच हुए समझौते अनुसार मैनेजमेंट की ओर से 30 नव बर तक पे बैंड की मांग को मानने का भरोसा दिया गया था लेकिन वायदे अनुसार 30 नव बर को इस संबंधी सर्कुलर जारी नही किया गया। उन्होंने बताया कि जब इस संबंधी मैनेजमेंट से पूछा गया तो बताया कि अब 4 को सर्कुलर जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट जानबूझ कर उनकी मांगो को नजर अंदाज कर रही है। जिस कारण ही पावरकॉम कर्मचारी संघर्ष करने को मजबूर हो रहे है। इस दौरान पावरकॉम कर्मचारियों ने मैनेजमेंट के खिलाफ गेट रैली निकालते हुए रोष व्यक्त किया और मैनेजमेंट को चेतावनी दी गई कि यदि उनकी मांगो को जल्दी लागू न किया गया तो संघर्ष को तेज किया जाएगा तथा काम बिल्कुल बंद कर दिया जाएगा।