पटना जा रहे विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, जांच में जुटे अधिकारी
Emergency landing of Patna-bound plane in Nagpur, officials involved in the investigation
Emergency landing of Patna-bound plane in Nagpur: नागपुर। बेंगलुरू से पटना जा रहे गोएयर के एक विमान के इंजन में खराबी आ जाने के कारण शनिवार को विमान नागपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। इस संबंध में एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि विमान पूर्वाह्न सवा 11 बजे हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की। हवाई अड्डे के निदेशक आबिद रूही ने बताया कि गोएयर की उड़ान के पायलट ने नागपुर एटीसी से संपर्क कर बताया कि विमान के एक इंजन में समस्या आ रही है और उसने नागपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में विमान को उतारने का अनुरोध किया।
उन्होंने बताया कि चालक दल के सदस्यों के अलावा विमान में 139 यात्री सवार थे। रूही ने बताया कि हमने इसे पूर्ण पैमाने पर आपातकाल घोषित करके सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कीं, जिसमें रनवे, दमकल, डॉक्टर, एम्बुलेंस उपलब्ध कराना और पुलिस के साथ समन्वय की आवश्यकता शामिल है। सौभाग्य से विमान सुरक्षित तरीके से उतरा। उन्होंने कहा कि यात्री गोएयर टर्मिनल पर इंतजार कर रहे हैं और उनके लिए आगे की व्यवस्था की जा रही है।