बिजली मुलाजिमों की हड़ताल: प्रशासन ने निर्बाधित बिजली आपूर्ति के लिए किए ये प्रबंध
- By Vinod --
- Monday, 21 Feb, 2022
Electricity workers strike: Administration made these arrangements for uninterrupted power supply
चंडीगढ़। यूटी पावरमैन यूनियन की देर रात 12 बजे से शुरू होने जा रही तीन दिन की हड़ताल से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। प्रशासन को चिंता सता रही है कि तीन दिन की हड़ताल के बिजली जारी रखने के लिए कैसे वैकल्पिक इंतजाम किये जाएंगे? प्रशासन के पास इस हड़ताल के मद्देनजर बिजली सुचारु रखने की कोई ठोस योजना नहीं है। शहर के लोगों को इस हड़ताल से बड़ी मुश्किलें पेश आ सकती हैं। हड़ताल से न केवल बिजली की सप्लाई ठप रहने की आशंका है बल्कि पानी की सप्लाई पर भी इसका विपरीत असर पड़ेगा। बता दें कि यूनियन ने 21 फरवरी रात 12 बजे यानि 22 फरवरी से 24 फरवरी तक हड़ताल का आह्वान किया है। सभी शिफ्टों में हड़ताल के दौरान बिजली बंद कर दी जाएगी।
सोमवार देर शाम प्रशासन की ओर से एक वक्तव्य जारी किया गया कि प्रशासन ने हमेशा ही बिजली मुलाजिमों की मांगों को लेकर सहानुभूतिपूर्वक रवैया अपनाया है। उनकी जो सही मांगें हैं उनका निदान किया है लिहाजा मुलाजिमों का हड़ताल पर जाना किसी लिहाज से सही नहीं है। मुलाजिमों को हड़ताल की बजाये ड्यूटी ज्वाइन करने की सलाह दी जाती है। प्रशासन ने दावे तो किये हैं कि वह हड़ताल के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था कर रहा है लेकिन यह दावे हवा हवाई ही लग रहे हैं। कुछ दिन पूर्व जब मुलाजिमों ने हड़ताल की थी तो रात को पूरी बिजली व्यवस्था ठप कर दी गई थी लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे रह गया था।
शहर के कई इलाकों में ब्लैक आउट जैसी सिचुएशन हो गई थी। प्रशासन की दलील है कि लोगों को निर्बाध बिजली की सप्लाई मिले, इसके लिए कुछ इंतजाम किये गए हैं। प्रशासन ने बिजली उपभोक्ताओं यानि आम लोगों से अपील की है कि वह इस मामले में प्रशासन के साथ सहयोग करें। प्रशासन ने अलग अलग इलाकों में जो शिकायत केंद्र बनाये हैं वहां लोगों से शिकायतें दर्ज कराने को कहा है। जो कंट्रोल रूम बनाये गए हैं वहां भी उपभोक्ता शिकायतें कर सकते हैं। पब्लिक से भी अपील की गई है कि कहीं अगर वह बिजली सप्लाई रोके जाने या इनफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि या लाइन इत्यादि को रोकने का प्रयास करता है तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दे ताकि वैकल्पिक व्यवस्था तुरंत की जा सके। पुलिस कंट्रोल रूम पर भी इसकी जानकारी पहुंचाई जाए ताकि ऐसे मुलाजिमों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। प्रशासन ने सेक्टर 17, सेक्टर 9 व सिटीजन फेसिलिटेशन सेंटर बनाया है। सेक्टर 17 कंट्रोल रूम का नंबर है 0172:2703242, सेक्टर 9 कंट्रोल रूम का नंबर है 0172:2740475 व सिटीजन फेसिलिटेशन सेंटर का नंबर 0172: 4639999 रहेगा।
बिजली विभाग के कर्मचारियों को हड़ताल को देखते हुए प्रशासन ले शहर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्रबंध किए हैं। बिजली बाधित होने के चलते प्रशासन ने क्षेत्र में विभिन्न केंद्र स्थापति किए हैं तथा नंबर भी जारी किए हैं। लोग 0172-2703242,0172-2740475,0172-4639999 पर शिकायत देने के लिए संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि बिजली के बुनियादी ढांचे / लाइनों पर नजर रखें और यदि कोई बिजली आपूर्ति में खलल डालता पाया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को सूचित दें।