वेतन कटौती के विरोध मे बिजली कर्मी 18 को करेंगे प्रदर्शन
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

वेतन कटौती के विरोध मे बिजली कर्मी 18 को करेंगे प्रदर्शन

वेतन कटौती के विरोध मे बिजली कर्मी 18 को करेंगे प्रदर्शन

वेतन कटौती के विरोध मे बिजली कर्मी 18 को करेंगे प्रदर्शन

चंडीगढ़ ।इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के आवाहन पर बिजली मुलाजिमों की मीटिंग मेंटिनेंस बूथ सैक्टर 16 तथा मेंटिनेंस बूथ जीएमएसएच सैक्टर 16 मे हुई।

 मीटिंग में इलेक्ट्रिकल अथॉरिटीज द्वारा आउट सोर्स्ड वर्करों की सैलरी में कटौती करने के फैसले की सकत शब्दो में नखेदी की गई तथा फ़ैसला किया गया कि अगर इस कटौती को ना रोका गया तो सभी बिजली कर्मी 18अक्टूबर को प्रदर्शन  मे शामल होगे।
जहा जे बताना जरूरी है कि इलेक्ट्रिकल विभाग मे काम कर रहे आउट सोर्सेड इलेक्ट्रीशियन की सैलरी को कम कर यूनियर टेक्नीशियंस के समान सैलरी देने की तयारी की जा रही है, जिस से हर वर्कर की पांच  हजार रुपए सैलरी कम हो जाएगी जबकि दोनों  कैटेगरीज के पे स्केल एक समान है।
मुलाजिमों को  संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि प्रशासन की इस धकेशही को ब्रदाश्त नि नही किया जाएगा।
उन्हों ने आगे कहा कि हम मांग कर रहे हैं कि आउट सोर्सेड वर्करों के लिए सिक्योर्ड पॉलिसी बनाकर उनकी नौकरी सिक्योर की जाए ता जो ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा उनका आर्थिक  शोषण बंद हो सके और अधिकारी इन  लो पेड वर्करों की सैलरी मे कटौती करने जा रहे हैं, शर्म की बात है । जेम पोर्टल के
ठेकेदार प्रशाशन की नाक के नीचे  एक ऑर्गेनाइजड फ्राइड कर रहे हैं किंतु उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
हुन्हो ने मांग की के प्रशासन ठेकेदारों के खिलाफ क्रमिनल प्रोसीडिंग शुरु करे तथा जो ठेकेदार गैर कानूनी तरीके से सैलरी  रोकते हैं उनके ठेके  तत्काल प्रभाव से रद्द किए जाए। तथा  आउट सोर्सेड वर्करों की वेतन कटौती का प्रस्ताव रद्द किए जाए।
मीटिंग मे प महासचिव वरिंदर बिष्ट के इलावा अवतार सिंह यशपाल शर्मा, सुखविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, भरत राना, गुरविंदर सिंह आदि उपस्थित थे