बिजली मुलाजिम 16 दिसंबर को करेगे प्रदर्शन....आउट सोर्सड इलेक्ट्रिशियनज की सैलरी
बिजली मुलाजिम 16 दिसंबर को करेगे प्रदर्शन....आउट सोर्सड इलेक्ट्रिशियनज की सैलरी
कम करने का किया सख्त विरोध...
चंडीगढ़ । इलेक्ट्रिकल वर्कमेन यूनियन की जनरल मीटिंग वरिंदर बिष्ट की अध्यक्षता मे हुई। मीटिंग में इलेक्ट्रिकल अथॉरिटी द्वारा इलेक्ट्रीशियंज की सैलरी कम कर के यूनियर टेक्नीशियन की सैलरी के बराबर सैलरी देने के फ़ैसले की सख्त शब्दो में निदा की तथा मांग की के इलेक्ट्रिशंस के वेतन कटौती का फ़ैसला वापिस लिया जाए।
जहा जे बताना जरूरी है कि इलेक्ट्रिकल अथॉरिटी इलेक्ट्रिशियन की सैलरी मे 5000/ रुपय की कटौती करने जा रही है।
मीटिंग को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि अगर इलेक्रिकल अथॉरिटी ने वर्करों की सैलरी कटौती का फ़ैसला वापिस नही लिया तो 16 दिसंबर को प्रदर्शन किया जाएगा जिस की पूरी जिमेवारी इलेक्ट्रिकल सर्किल के अधकरिओ की होगी।
मीटिंग में वरिंदर बिष्ट महासचिव, अवतार सिंह, यशपाल शर्मा, सुखविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, जशपाल चौधरी, प्रीतम सिंह, धर्मवीर, सुनील मालिक,, शामल थे।