Election Commission held a press conference on the Assembly Election-2022

विधानसभा चुनाव-2022: चुनाव आयोग ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिये 5 बड़ी बातें

Election Commission held a press conference on the Assembly Election-2022

Election Commission held a press conference on the Assembly Election-2022

आने वाले समय में देश के जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, चुनाव आयोग उन राज्यों का दौरा कर वहां चुनाव के लिए स्थिति की समीक्षा कर रहा है| इधर, इन दिनों चुनाव आयोग की टीम उत्तर प्रदेश के दौरे पर थी, जहां प्रदेश में अपना यह दौरा पूरा करने के बाद वीरवार को चुनाव आयोग ने एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर जानकारी दी| चुनाव आयोग की तरफ से यह बताया गया कि प्रदेश में राजनीतिक पार्टियां समय पर चुनाव कराने की मांग कर रही हैं| बतादें कि, कोरोना के ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए चुनाव को आगे बढ़ाने की चर्चा तेज हो रखी है|

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने क्या कहा ?

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2022 को समय पर कराने की मांग की जा रही है| मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि उनकी प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक हुई है और इस दौरान उनकी ओर से चुनाव को आगे न बढ़ाते हुए कोरोना प्रोटोकॉल के साथ समय पर कराने की मांग की गई है| सुशील चंद्रा ने बताया कि राजनीतिक पार्टियों द्वारा रैलियों में नफरती भाषण व रैलियों में हो रही भीड़ पर भी चिंता जताई गई है| 

मतदान का समय एक घंटे बढ़ेगा .....

वहीं, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है| फैसला यह है कि प्रदेश में जिस भी तारीख को विधानसभा चुनाव होगा तो मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा| बतादें कि, पहले यह समय पांच बजे तक होता था| मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी| चुनाव प्रक्रिया सही, सुरक्षित और बेहतर ढंग से सम्पन्न कराई जाएगी|

जताई यह चिंता ....

वहीं,  मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने मतदान प्रतिशत पर गंभीर चिंता व्यक्त की| उन्होंने कहा कि 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में 61 फीसदी मतदान हुआ था। 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी में 59 फीसदी मतदान हुआ था। यह चिंता का विषय है कि जिस राज्य में लोगों में राजनीतिक जागरूकता अधिक है, वहां मतदान प्रतिशत कम क्यों है| 

चुनाव में तैनात कर्मचारी होंगे फुल्ली वैक्सीनेटेड ....

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि चुनाव में तैनात कर्मचारी फुल्ली वैक्सीनेटेड होंगे| जब चुनाव की घोषणा की जाएगी तो उसके साथ ही हम विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेंगे| हम जब चुनाव की घोषणा करेंगे तो उस समय की स्थिति की पूर्ण समीक्षा करेंगे|

घर से वोट देने की भी होगी सुविधा .....

चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के इस चुनाव में पहली बार घर से वोट देने की सुविधा भी मिलेगी। ईसी के मुताबिक, यह सुविधा 80 वर्ष से अधिक की आयु वाले वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन या फिर कोविड प्रभावित लोगों को दी जाएगी। 80 वर्ष से अधिक की आयु वाले वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन अगर वे पोलिंग बूथ नहीं आना चाहते हैं तो चुनाव आयोग की टीम उनके घर जाएगी और वोट कराएगी।

अब तक 52.8 लाख मतदाताओं के नाम जुड़े ....

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने जानकारी दी कि प्रदेश में अब तक 52.8 लाख नए मतदाता सामने आये हैं| इसमें 23.92 लाख पुरूष और 28.86 लाख महिला मतदाता हैं। 18-19 आयु वर्ग के 19.89 लाख मतदाता हैं| सुशील चंद्रा ने बताया कि राज्य में अब तक मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है। आने वाले समय में मतदाताओं की अंतिम सूची जारी होने के बाद मतदाताओं के वास्तविक आंकड़े सामने आएंगे। सुशील चंद्रा ने बताया कि अगर किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं आता है तो वह इसके लिए शिकायत कर सकता है| 5 जनवरी को फाइनल मतदाता सूची जारी की जाएगी|