Eight killed, four injured in firing in Pakistan

पाकिस्तान में गोलीबारी में आठ की मौत, चार घायल

पाकिस्तान में गोलीबारी में आठ की मौत, चार घायल

Eight killed, four injured in firing in Pakistan

इस्लामाबाद, 27 दिसंबर (वार्ता/शिन्हुआ) पाकिस्तान में दो अलग-अलग इलाकों में हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है और अन्य चार घायल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो गुटों के बीच झड़प हुई, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य दो घायल हुये हैं।

पुलिस ने मीडिया को बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें एक समूह के चार सदस्यों की मौत हो गई और दूसरे समूह का एक शख्स मारा गया।

इसके अलावा एक अन्य घटना कराची में हुई। जहां गोलीबारी की घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। शहर के बनारस इलाके में एक रेस्टोरेंट के पास कुछ अज्ञात लोगों ने गोली चलाई। इस घटना में घायल हुये पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस इन मामलों की जांच में जुटी हुई है।