ED के ज्वाइंट डायरेक्टर ने लिया VRS, BJP के टिकट से लड़ सकते हैं चुनाव
ED के ज्वाइंट डायरेक्टर ने लिया VRS, BJP के टिकट से लड़ सकते हैं चुनाव
लखनऊ. चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख का 8 जनवरी को ऐलान कर दिया है. वहीं ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह का भी वीआरएस (VRS) स्वीकार हो गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह ने पिछले साल अगस्त में लखनऊ में तैनाती के दौरान ही वीआरएस के लिए आवेदन किया था. इसके बाद अब 6 महीने बाद विभाग ने उनके वीआरएस को स्वीकार कर लिया है. माना जा रहा है कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल होकर बीजेपी के टिकट पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि उन्होंने अभी भाजपा में शामिल होने को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और इस मामले को लेकर वह अभी तक वह चुप्पी साधे हुए हैं.
अगर राजेश्वर सिंह के करियर की बांत करें तो उन्होंने ईडी में अपने लंबे कार्यकाल के समय सबसे संवेदनशील मामलों यानी 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की जांच की. इसके साथ उन पर 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में कथित अनियमितताओं का भी केस दर्ज किया गया था. इतना ही नहीं वह साल 2018 में दुबई से एक संदिग्ध कॉल आने के बाद विवादों में आ गए थे. इस मामले को लेकर ईडी के तत्कालीन निदेशक करनैल सिंह ने कहा था कि वह एक जिम्मेदार अधिकारी हैं. वह 1996 बैच के यूपी के पीपीएस अधिकारी बने और यूपी पुलिस के अधिकारी थे और साल 2009 में वह ईडी में शामिल हुए. अगर उनके परिवार की बात करें तो उनकी शादी आईपीएस लक्ष्मी सिंह से हुई है. इसके साथ ही उनकी बहन आभा सिंह मुंबई में एक प्रैक्टिसिंग वकील हैं.
साहिबाबाद विधानसभा सीट गाजियाबाद जिले की पांच विधानसभा सीटों में से एक है. इस सीट पर साल 2012 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ था. तब इस सीट पर मायावती की बीएसपी ने जीत हासिल की थी. बसपा के अमरपाल ने बीजेपी के सुनील कुमार शर्मा को हराया था. इसके बाद फिर साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत की है और सुनील शर्मा की जीत हुई.