ईडी ने पीएमएलए मामले में हांगकांग की कंपनी के निदेशक को किया गिरफ्तार
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

ईडी ने पीएमएलए मामले में हांगकांग की कंपनी के निदेशक को किया गिरफ्तार

ईडी ने पीएमएलए मामले में हांगकांग की कंपनी के निदेशक को किया गिरफ्तार

ईडी ने पीएमएलए मामले में हांगकांग की कंपनी के निदेशक को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चीन व हांगकांग से निवेश प्राप्त करने वाली मोबाइल फोन एप आधारित ऋण वितरण कंपनियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के 72 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त की है।

केंद्रीय एजेंसी ने एक अन्य मामले में हांगकांग की कंपनी होवेलाई जिंसु के भारतीय निदेशक अनूप नागराल को गिरफ्तार किया है। नागराल पर कई करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का आरोप है। ईडी ने बुधवार को कहा कि भारतीय एनबीएफसी कुडोज फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खातों और पेमेंट गेटवे खातों में मौजूद करीब 72.32 करोड़ रुपये को जब्त करने के लिए प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया गया था। जांच एजेंसी ने कहा कि यह कार्रवाई कई भारतीय एनबीएफसी और उनके फाइनेंसटेक साझेदार मोबाइल एप के खिलाफ जांच से संबंधित है।

अवैध रूप से कर्ज देने और अपने ग्राहकों से अत्यधिक दर पर ब्याज वसूलने के लिए बल प्रयोग करने के आरोपों को लेकर इन सभी कंपनियों और एप के खिलाफ तेलंगाना पुलिस ने कई प्राथमिकियां दर्ज की थीं।ईडी की जांच में पाया गया कि विभिन्न भारतीय कंपनियों में चीन व हांगकांग से निवेश प्राप्त हुआ था। एजेंसी ने कहा कि इन कंपनियों के मोबाइल एप सात से 14 दिनों की अवधि के लिए तुरंत कर्ज प्रदान करते थे। वे कर्ज की राशि आवंटित करने के समय प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर रकम से 15-25 प्रतिशत तक काट लेते थे। कंपनियों के एप ग्राहकों के मोबाइल डाटा भी हासिल कर लेते थे। कर्ज की वसूली के लिए वे काल सेंटर के माध्यम से कड़े उपायों का सहारा लेते थे।