Dushyant Chautala statement on protested farmers and three farm laws repeal

हरियाणा: दुष्यंत चौटाला का आंदोलनकारी किसानों पर बयान, तीन कृषि कानून की वापसी पर ऐसी बात

Dushyant Chautala statement on protested farmers and three farm laws repeal

Dushyant Chautala statement on protested farmers and three farm laws repeal

तीन कृषि कानून जबसे आये हैं तबसे इनपर शोर मच रहा है| जहां किसानों ने आंदोलन छेड़ दिया तो वहीं विपक्ष के नेता मोदी सरकार पर लगातार हमला बोलते नजर आये| लेकिन पीएम मोदी ने शुक्रवार को इन तीनों कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा कर विपक्ष को निहत्था कर डाला| अब बात अगर किसान आंदोलन की करें तो पीएम मोदी ने आंदोलनकारी किसानों से अपील की कि वह अब घर लौट जाएं ...अपना काम करें| मगर आंदोलनकारी किसानों को पीएम मोदी की यह बात रास नहीं आ रही है| आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि वह अभी आंदोलन वापस नहीं लेंगे| एक तो पहले संसद से कानूनों के वापसी की प्रक्रिया हो और दूसरी बात कि उनके कुछ और भी मुद्दे हैं| उनपे भी सरकार अमल करे|

इधर, दुष्यंत चौटाला भी कर रहे यह अपील....

इधर, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री व जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला का भी इस पूरे मुद्दे पर बयान सामने आया है| दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम गुरु पर्व के अवसर पर कृषि कानूनों को निरस्त करने के केंद्र के फैसले का स्वागत करते हैं। समाज में शांति और सद्भाव की बहाली के लिए यह एक सराहनीय कदम है। मैं सभी किसान संगठनों से अपना विरोध समाप्त करने की अपील करता हूं। हम किसानों के कल्याण के लिए प्रयास जारी रखेंगे| यानि दुष्यंत चौटाला का भी कहना है कि आंदोलनकारी किसान अब अपना आंदोलन तत्काल खत्म करें और अपने-अपने घर लौटें|