Long race organized in November

अमृत महोत्सव के चलते गांव नग्गल में लंबी रेस का आयोजन नवंबर के अंतिम सप्ताह में: ज्ञानचंद गुप्ता

Gyanchand-Gupta

Long race organized in November

पंचकूला। स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला (रजि.) की सेक्टर-5 में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी  के चेयरमैन ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया।  भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के चलते पंचकूला के गांव नग्गल में 5 किलोमीटर लंबी रेस का आयोजन नवंबर के अंतिम सप्ताह में किया जायेगा, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले खिलाडिय़ों को 11 हजार, 7100 व 5100 रुपये का नकद इनाम और 7 अन्य खिलाडिय़ों को 3100 रुपये के नकद इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा। इस रेस में 16 वर्ष से उपर के युवा और अन्य कोई भी व्यक्ति भाग ले सकेगा। इन खेलो का आयोजन स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी  पंचकूला द्वारा किया जायेगा। इसको लेकर स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पांच सदस्यीय एक कमेटी बनाने के भी निर्देश दिये, जो स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान जनरल सेक्टरी, सचिव, उप-प्रधान व खजांची खेलों के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। 

    श्री गुप्ता ने बताया कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला हर साल जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बैडमिंटन, कब्बडी, वॉलीवाल, खो-खो, रेस व अन्य खेलो का आयोजन करती रहती है। कोविड-19 के दौरान इन खेलो का आयोजन बहुत कम हो पाया हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि कोरोन अभी गया नहीं है, इससे अभी भी सतर्क रहने की जरूरत हैं और कोविड प्रोटोकोल के तहत ही हर खेल का आयोजन किया जायेगा।  बैठक में बरवाला मंडल के अध्यक्ष गौतम राणा सहित स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के 39 सदस्य उपस्थित रहे। 

अमृत महोत्सव के अवसर पर साईक्लोथोन रैली का भी आयोजन

स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के प्रधान डीपी सोनी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर साईक्लोथोन रैली का भी आयोजन किया जायेगा। पंचकूला में पहली बार साईक्लोथोन रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली का आयोजन नवंबर के अंतिम सप्ताह में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला ने शहर के सेक्टर-6, 19 व सेक्टर-20 के सरकारी स्कूलों में  क्रिकेट के नेट भी लगाने का कार्य किया है, जिसका सेकड़ों खिलाडिय़ों को फायदा हो रहा है। इसके अलावा शहर के अधिकतर सेक्टरों के पार्कों में बैडमिंटन नैट भी लगाने का कार्य किया गया है, जिसका सीनियर सिटीजन और उस क्षेत्र के बच्चों व बड़ों का लाभ मिलेगा।