काम की खबर: खाली दीवार के पास न बैठा करें, जानिए क्या होता है?
Do not sit near an empty wall
आज हम आपके लिए आपके जीवन से जुड़ी खबर लाये हैं| दरअसल, जीवन में हमसे बहुत सी चीजों का जुड़ाव होता है और कई चीजें ऐसी होती हैं कि जिनका जुड़ाव अगर हमारे जीवन से सही ढंग से न हो तो हमारा जीवन नकारात्मक ढंग से प्रभावित होने लगता है| बात करते हैं खाली दीवार की| वो दीवार, जो आपके घर में होती है, आपके ऑफिस में होती है| दीवारों के आसपास हम अधिकतर मौजूद होते हैं| लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीवार हमारे जीवन को किस तरह से प्रभावित कर सकती है|
दीवार को खाली न रखें....
यहां एक कहावत ध्यान आ गई कि खाली दिमाग शैतान का घर... दरअसल, दीवार को खाली नहीं रखना चाहिए| वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब हम खाली दीवार के पास बैठते हैं या खाली दीवार की तरफ मुंह करके के बैठते हैं तो हमारे जीवन में खालीपन सा होने लगता है| दिमाग में खालीपन सा रहता है, आप कुछ ढंग का सोच नहीं पाते| खालीपन की नकारात्मकता आपके विचारों को प्रभावित करने लगती है और कहीं न कहीं सकारात्मकता की कमी होती चली जाती है|
करें क्या?
अगर किसी खाली दीवार के पास आप मौजूद रहते हैं तो आप ऐसा करिये कि आप उस खाली दीवार पर पॉजिटिव पेंटिंग्स छपवा दीजिये या फिर तस्वीरें लगा दीजिये| आपको पूरी दीवार में तस्वीरें नहीं लगानी हैं| बस कुछ तस्वीरें लगा दें, जिससे दीवार बिलकुल खाली न रहे| सबसे बढ़िया रहेगा कि अगर आप खाली दीवार पर नेचर की या फिर भगवान की तस्वीरें ही लगाएं|