हरियाणा मंत्रिमंडल: किस मंत्री के कार्यभार में बदलाव, दो नए मंत्रियों को क्या मिला? देखें पूरी लिस्ट
Division of portfolios between two new ministers of Haryana
हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार (Haryana Cabinet Expansion) को लेकर कई दिनों से चर्चा तेज हो रखी थी और बीते मंगलवार को आखिरकार इसकी तस्वीर दिख गई यानि हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार हो गया| दो विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई| जहां बीजेपी कोटे से हिसार से विधायक कमल गुप्ता मंत्री बने तो वहीं जेजेपी कोटे से टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली ने मंत्री पद की शपथ ली|
किस मंत्री के कार्यभार में बदलाव, दो नए मंत्रियों को क्या मिला?
वहीं, विधायक कमल गुप्ता और देवेंद्र बबली के मंत्री बन जाने के बाद अब इनके पास क्या कार्यभार आया है ये भी आप जान लीजिये| बतादें कि, बुधवार को राज्य मंत्री अनुप धानक ( Anup Dhanak) के कार्यभार में बदलाव करते हुए इन दो नए मंत्रियों (Ministers) के बीच विभागों (Portfolios) का बंटवारा कर दिया गया है|
बीजेपी (BJP) कोटे से नवनियुक्त डॉ कमल गुप्ता को मिला अर्बन लोकल बॉडी एंव हाउसिंग फार आल विभाग दिया गया है| जबकि जेजेपी (JJP) कोटे से नवनियुक्त मंत्री देवेंद्र बबली को विकास एंव पंचायत विभाग, पुरात्तव एंव म्यूजियम विभाग दिया गया है|
देखें .....