three policemen sacked

जिला पुलिस ने तीन पुलिस मुलाजिमों को किया बर्खास्त

वाहन कर अदा न करने के लिए बादलों के 31 इंटैग्रल कोच पर्मिट तुरंत प्रभाव से रद्द

three policemen sacked

मोहाली। जिला पुलिस ने  ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिस मुलाजिमों को बर्खास्त कर दिया। यह फैसला इस संबंधी चल रही जांच के बाद लिया गया है। इनमें सब इंस्पेक्टर सुख?मंदर सिंह, हवलदार गुरनाम सिंह व हवलदार हरसिमरन सिंह के रूप में हुई है। इस संबंधी एसएसपी नवजोत सिंह माहल की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक सुखमंदर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने नशा तस्करी में काबू किए गए आरोपी को पैसे लेकर छोड़ दिया था। जब उसे एसटीएफ की तरफ से ?गिरफ्तार किया गया तो उससे हेरोइन व नकदी बरामद हुई। इसी तरह दोनों हवलदार बिना छुट्टी से लगातार गैर हाजिर चल रहे हैं। उनकी तरफ इस संबंधी विभाग को कोई सूचना ?नहीं दी है। हवलदार गुरनाम सिंह 21 जून 2021 से लगातार गैर हाजिर चल रहा है। जबकि हवलदार हरसिमरन सिंह अप्रैल 2021 से गैर हाजिर है। हालांकि पुलिस सूत्रों की माने तो दोनों हवलदार कनाडा चले गए हैं। एसएसपी ने तीनों को बर्खास्त करने की पुष्टि की है। उन्होंने कि पुलिस का काम लोगों की मदद करना है। लेकिन पुलिस वाले ही अगर नियम तोड़ेंगे तो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि कोई भी पुलिसकर्मी अगर पैसे आदि तंग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंधी उन्हें शिकायत दी जा सकती है। उस पर पहल के आधार पर की जाएगी।