जाली इमीग्रेशन कंपनियों पर जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा
जाली इमीग्रेशन कंपनियों पर जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा
चार कंपनियों के लाइसेंस कैंसिल, वेबसाइट पर अपलोड की जानकारी
मोहाली। नियमों को ताक पर चल रही इमीग्रेशन कंपनियों पर जिला प्रशासन व पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। प्रशासन ने जहां चार कंपनियों के लाइसेंस रद व चार के मुअतल किए हैं। इस संबंधी सारी जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। लोगों को यह जानकारी जिला प्रशासन की वेबसाइट www.sasnagar.nic.in से मिलेगी। डीसी ईशा कालिया ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक कई इमीग्रेशन कंपनियों के बारे में जिला प्रशासन को शिकायते मिल रही थी। इसके बाद प्रशासन की टीम ने पूरे इलाके में चैकिंग मुहिम चलाई। जिसके बाद चार कंपनियों के लाइसेंस रद करने की कारव्राई की गई। डीसी ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से पास किए गए पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल्स रैगुलेशन एक्ट 2012 तहत कंसल्टेंसी, ट्रैवल एजेंसी, कोचिंग इंस्टीट्यूट ऑफ आइलेट्स, टिककिंग एजेंट व नजरल सेल्स एजेंट का बिजनेस करने के लिए लाइसेंस जारी किए जाते हैं। इस एक्ट के रूल, एडवाईजरी व हिदायते वेसबाइट पर अपलोड कर दी रगई। जहां से सारी जानकारी आसानी से हासिल की जा सकती है। इससे पहले भी जिला प्रशासन ने कई इमीग्रेशन कंपनियों पर छापेमारी कर केस दर्ज किए थे।