Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

Aaj Ka Panchang 15 January 2025

Aaj Ka Panchang 15 January 2025

15 January 2025 ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी काम को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त देखकर शुरू किया जाता है. इन सबके बारे में जानने के लिए पंचांग की जरूरत पड़ती है. जिसकी मदद से आप आने वाले दिनों के शुभ और अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में सारी जानकारी ले सकें. आइए इस पंचांग की मदद से आज 15 जनवरी 2025, दिन बुधवार के उस समय की जानकारी लेते हैं. जिसमें आपके काम बिना परेशानी के पूरे हो सकते हैं.

15 जनवरी 2025 का पंचांगः

वारः बुधवार

विक्रम संवतः 2081

शक संवतः 1946

माह/पक्ष : माघ कृष्ण पक्ष

तिथि : द्वितीया तिथि रात्रि में 3ः23 तक रहेगी, तत्पश्चात् तृतीया तिथि रहेगी.

चंद्र राशि : चंद्रमा कर्क राशि पर संचार करेगा.

चंद्र नक्षत्र : पुष्य नक्षत्र सुबह 10ः28 तक रहेगा. तत्पश्चात आश्लेषा नक्षत्र होगा.

योग : प्रीति योग सुबह 1ः46 तक रहेगा. आयुष्मान योग रहेगा.

सूर्योदयः प्रातः 7ः19

सूर्यास्तः सायं 5ः41

राहुकालः दोपहर 12ः30 से 1ः48 बजे तक रहेगा.

आज का दिशा शूल

बुधवार को उत्तर दिशा में दिशा शूल रहता है इसमें यात्रा वर्जित रहती है यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो यात्रा प्रारम्भ करने से पहले पांच कदम उल्टे विपरीत दिशा में चले, इसके उपरान्त ही यात्रा प्रारम्भ करें. इन चौघड़िया मुहर्तो में यात्रा हरा धनिया अथवा ( सफेद ) तिल खा कर आरंभ कर सकते है.

आज दिन के चौघड़िया मुहूर्त

  • लाभ चौघड़िया – प्रातः 07ः19 से 08ः37 तक
  • अमृत चौघड़िया – प्रातः 08ः37 से 9ः54 तक
  • शुभ चौघड़िया – सुबह 11ः12 से दोपहर 12ः30 तक
  • चर चौघड़िया – दोपहर 03ः06 से सायं 4ः23 तक
  • लाभ चौघड़िया – सायं 04ः23 से 5ः41 तक

आज रात्रि के चौघड़िया मुहूर्त

  • शुभ चौघड़िया – रात्रि 7ः23 से 9ः23 तक
  • अमृत चौघड़िया – रात्रि 9ः06 से 10ः48 तक
  • चर चौघड़िया – रात्रि 10ः48 से 12ः30 तक
  • लाभ चौघड़िया – रात्रि 3ः54 से प्रातः 5ः36 तक

चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है.