धामी ने पौड़ी जिले की विभिन्न योजनाओं के किए लोकार्पण
Dhami inaugurated various schemes of Pauri district
पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पौड़ी गढ़वाल मुख्यालय पर विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के साथ विभिन्न घोषणाएं कीं।
श्री धामी ने बुधवार को 691.81 लाख रुपये लागत के नवीन कलेक्ट्रेट भवन का लोकार्पण किया, वहीं रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राजकीय चिकित्सालय, पौड़ी में चिकित्सा अधिकारियों हेतु ट्रोजिट हॉस्टल, कोला-पातल ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना तथा विकास भवन परिसर में जिला योजना के अंतर्गत 87.92 लाख की लागत से अर्थ एवं संख्या विभाग हेतु अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया।
श्री धामी ने अपने संबोधन के दौरान, कालागढ़ क्षेत्र के लिए एक एंबुलेंस देने, श्रीनगर में पानी के मीटर लगाने वाले लोगों को जल जीवन मिशन के तहत 20000 लीटर पानी फ्री में देने व कोटद्वार में डायलिसिस सेंटर का नाम स्वर्गीय सरोजिनी देवी के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने कंडोलिया पार्क को नगर पालिका को हस्तांतरित करने की मांग पर दिखवाने की बात कही। उन्होंने पौड़ी नगर को हेली सेवा से जोडऩे के लिए काम करने की भी बात कही।