बारिश के बावजूद दस हजार लोगों ने करवाया कोरोना टीकाकरण
बारिश के बावजूद दस हजार लोगों ने करवाया कोरोना टीकाकरण
मोहाली जिले में कोरानेना टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार
मोहाली। जिले में शनिवार को बारिश के बावजूद भी दस हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया है। इसमें 1200 के करीब पंद्रह से अठारह साल के किशोर है। सिविल सर्जन डॉ आदर्श पाल कौर का कहना है कि कोरोना से निपटने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके बाद संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। टीकाकरण के बाद भी यदि कोई व्यक्ति संक्रमित होता है, तो उसमें कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं होते हैं। साथ ही उन्हें अस्पताल में भरती करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को मोहाली जिले में सरकारी अस्पतालों के समेत विभिन्न एरिया में कोरोना टीकाकरण कैंप लगाए गए। इस संबंधी बकायदा मंदिरों और गुरुद्वारों से अनाउससमेंट करवाई गई। जिसका नतीजा यह हुआ कि काफी संख्या में लोग घरों से निकले। इस दौरान पंद्रह से 18 साल के 1261 किशोरों ने टीकाकरण करवाया है। सेहत विभाग के माहिरों की माने तो टीकाकरण रफ्तार पकड़ रहा है। जब स्कूल खुल जाएंगे तो यह संख्या और बढ़ेगी। जिले में साठ हजार के करीब किशोर है, जिन्हें कि सेहत विभाग की तरफ से इस समय अवधि में कवर किया जाएगा। हालांकि इस दौरान कुल 10632 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसमें 5687 लोगों ने पहला व 4945 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया।