मोहाली में डेंगू संदिग्ध एक की मौत

मोहाली में डेंगू संदिग्ध एक की मौत, 85 नए केस सामने आए

मोहाली में डेंगू संदिग्ध एक की मौत

मोहाली में डेंगू संदिग्ध एक की मौत

मोहाली। जिले में डेंगू का कहर कम नहीं हो रहा है। मोहाली नगर गिनम के गांव मटौर में शनिवार को  डेंगू संदिग्ध 41 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जबकि 85 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है । हालांकि सेहत ‌विभाग की तरफ से महिला की डेंगू से मौत संबंधी पुष्टि नहीं की गई है। दूसरी तरफ मटौर में लोगों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि प्रशासन सुध नहीं ले रहा है। जिसके चलते ऐसे हालत बने है।  जिले में डेेंगू के कुल मरीजों की संख्या 1981 पहुंच गई है । इनमें से 1610 केस सी महीने सामने आए हैं। हालांकि प्रशासन ने हाई रिस्क एरिया की पहचान कर ली है।
जानकाार के मुुताबिक शनिवार को इलाके के लोग इकट्ठे हुए। पूर्व पार्षद हरपाल स‌िंह चन्ना ने कहा कि गत एक सप्ताह में इलको में छह से अधिक मौते हो चुकी है।  इलाके में कोई ऐसा घर नहीं है, जहां डेंगू का प्रभाव न दिखा हो। गांव वालों ने बताया कि दो दिन पहले पच्चीस साल के एक युवक पंद्रह साल की एक लड़की की भी डेंगू बुखार से मौत हो चुकी है। उससे पहले भी चार लोगों की मौत हुई, इनमें दो लड़कियां शामिल है। लोगों का आरोप था कि हर घर में बीमारी  फैलने के बाद भी प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा है। लोगों का आरोप था कि गांवों में समय रहते फॉगिंग और स्प्रे न होने से यह हालत पैदा हुए है। जबकि नगर निगम के  अधिकारी मात्र प्रचार कर रहे हैं। जमीन पर कोई काम नहीं हो रहा है।  लोगों ने डीसी से गुहार लगाई है कि गाव में  फैली बीमारी  पर काबू करने के लिए विशेष मुहिम चलाई जाए। वहीं, डेंगू से जान गंवाने वाले मृतको  के परिवारों को मुआवजा दिया जाए।