मोहाली में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 3500 पार
मोहाली में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 3500 पार
एक व्यक्ति की हुई मौत, 62 नए मरीज सामने आए
मोहाली। जिले में डेंगू से वीरवार को एक और व्यक्ति की डेंगू से मौत हुई, जबकि 62 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। सिविल सर्जन डॉ. आदर्श पाल कौर ने डेेंगू से मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि डेंगू से मौत का मामला पुराना है। हालांकि अस्पताल की तरफ से जानकारी देेरी से दी गई। इसके साथ् ही जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 3500 पार कर गया।
जानकारी के मुताबिक जिले के अस्पतालों में वीरवार को डेंगू के 161 संदिग्ध मरीज पहुंचे थे। इनमें 64 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इतना ही डेंगू संक्रमितों में आठ बाहरी जिलों से संबंधित है। जबकि अब तक 36 लोग डेंगू से अपनी जान गंवा चुुुके हैं। सेहत विभाग के अधिकारी डेंगू से निपटने के लिए पूरी तनदेही से जुड़े हुए हैं। जिस भी इलाके में डेंगू के केस सामने आ रहे हैं। उस एरिया संबंधी सेहत विभाग की तरफ से तुरंत अपडेट जिला प्रशासन को दी जाती है। जिसके बाद बाद संबंधित इलाके में फॉगिंग व स्प्रे की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। साथ ही लोगों को महामारी की गंभीरता के प्रति जागरूक किया जाता है।
मोहाली और बनूड में ज्यादा खतरा
जानकारी के मुुताबिक जिले के तीनों सब डिवीजन में डेंगू का डंक गहराता जा रहा है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति मोहाली और डेराबस्सी सब डिवीजन की है। इन इलाकों में शहरी और ग्रामीण दोनों एरिया में डेंगू के केस आ रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोग तो डेंगू की वजह से अपनी जान तक गंवा चुके हैं।जिले में पांच दिनों में 333 डेंगू के नए मरीजसामने आए हैं। इस बात ने सेहत विभाग की नींद तक उड़ा रखी है।