OMG:दहल जाएंगे यह video देखकर, स्नैचिंग का ऐसा खौफनाक मंजर अबतक देखा न होगा
Delhi Shalimar Bagh Woman Snatching Case
देश में अलग-अलग जगहों से आयेदिन स्नैचिंग की कई वारदातें सामने आती हैं| स्नैचर झट से आते हैं और गले की चेन, पर्स या मोबाइल छीनकर फट से फरार हो जाते हैं| वहीं, इस कड़ी में स्नैचिंग का एक मामला देश की राजधानी दिल्ली से सामने आया है और यहां स्नैचिंग का यह मामला सबको हैरान और चौकाने के साथ चौकन्ना कर रहा है| दरअसल, स्नैचिंग के इस मामले में बेहद खौफनाक मंजर देखने को मिला है| जिसे देखकर लोग दहल जा रहे हैं|
आप भी दहल जाएंगे .....
दरअसल, दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक महिला के साथ स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया गया| स्नैचरों ने बेहद क्रूरता के साथ स्नैचिंग की| स्नैचरों ने स्नैचिंग की घटना में महिला को चलती सड़क पर काफी दूर तक रगड़ा| स्नैचर महिला को सड़क पर घसीटते रहे और बाद में अचानक से सड़क पर छोड़ फरार हो गए|
वीडियो सामने आया....
शालीमार बाग इलाके में एक महिला के साथ स्नैचिंग की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और इसकी क्लिप अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल है| वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि सड़क पर लोग आवाजाही कर रहे हैं| इसी बीच स्कूटी सवार स्नैचर महिला को घसीटते लाते हुए देखे जाते हैं| गनीमत यह रहती है कि जब स्नैचर महिला को छोड़कर फरार हुए, उस वक्त महिला पर कोई गाड़ी नहीं चढ़ी| वीडियो में आप देखेंगे एक कार महिला के बिलकुल नजदीक से एक गुजरती है और इसके साथ ही एक बाइक वाला समय पर ब्रेक मार देता है| मतलब, साफ़ है कि स्नैचिंग की यह घटना महिला के लिए जानलेवा हो सकती थी| बरहाल, महिला को चोट आई है|
एक आरोपी पकड़ लिया गया .....
इधर, दिल्ली में महिला के साथ इस तरह की स्नैचिंग से जहां लोगों में हड़कंप दिखा तो वहीं दिल्ली पुलिस भी घटना को लेकर चौकन्ना नजर आई| उषा रंगनानी, डीसीपी, उत्तर पश्चिम ज़िला, दिल्ली ने बताया कि शालीमार बाग इलाके में जब इस घटना की सूचना मिली कि एक स्कूटी पर सवार 2 लोगों ने एक महिला का मोबाइल छीन कर उसे सड़क पर घसीटा है तो पुलिस टीम तत्परता से आगे की कार्रवाई में जुट गई| कई टीमें बनाई गईं, सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। खुफिया इनपुट और तकनीकी निगरानी के आधार पर हमने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और स्कूटी भी बरामद कर ली गई| डीसीपी का कहना है कि एक अन्य की पहचान भी कर ली गई है| उसकी तलाश जारी है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा|
लिंक पर क्लिक देखें वीडियो - https://twitter.com/Atul_Bhatia80/status/1471527969432555521