युवक के घर में मिली दिल्ली पुलिस की वर्दी, पहुंचा हवालात

युवक के घर में मिली दिल्ली पुलिस की वर्दी, पहुंचा हवालात

युवक के घर में मिली दिल्ली पुलिस की वर्दी

युवक के घर में मिली दिल्ली पुलिस की वर्दी, पहुंचा हवालात

बागपत। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया गया है। उसने खुद को सिपाही बताकर एक तलाकशुदा महिला से निकाह किया था। आरोपित के पास पुलिस की वर्दी के अलावा अन्य सामान भी मिला है। 

बड़ौत में इंस्पेक्टर एमएस गिल ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने 17 दिसंबर को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बताया था कि उसका निकाह वर्ष 2019 में इमरान पुत्र बशीर निवासी कुंदरकी गांव, जिला मुरादाबाद से हुआ था। इमरान ने खुद को यूपी पुलिस का सिपाही और तैनाती मुरादाबाद में बताई थी। निकाह के बाद इमरान उसे लेकर बड़ौत में किराए के मकान में रहने लगा। कुछ दिन बाद उसे पता चला कि पति का असली नाम सरफराज है और वह मूल रूप से छपरौली थाना क्षेत्र के हेवा गांव का रहने वाला है। वह फर्जी तरीके से यूपी पुलिस की वर्दी पहनता है। पत्नी ने विरोध किया तो इमरान उर्फ सरफराज ने मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। घर में बंद कर उसका सात माह का गर्भ भी गिरा दिया।  

इंस्पेक्टर ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने शहर से ही इमरान उर्फ सरफराज को गिरफ्तार कर लिया। शादीशुदा होते हुए भी इमरान ने फर्जी नाम, पता व स्वयं को यूपी पुलिस का सिपाही बताकर तलाकशुदा महिला से निकाह किया था। आरोपित ने दिनेश कुमार व इमरान नाम की नेमप्लेट लगाकर अमली खान पुत्र रज्जू निवासी असारा गांव थाना रमाला से एक लाख रुपये ठग थे।  

इसी गांव के अब्दूल हसन से लूट के आरोपित उसके दामाद जान मोहम्मद निवासी शेरनगर, जिला मुजफ्फरनगर को चेन्नई जेल से छुड़ाने के नाम पर एक लाख रुपये लिए थे। आरोपित के पास से 70 रुपये, पेन कार्ड, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, पुलिस की दो वर्दी, गोल टोपी, तीन मोबाइल फोन, पिस्टल का कवर, फर्जी निकाह, पुलिस का डंडा, यूपी पुलिस के दो बैज और एक बेल्ट बरामद की है।