दिल्ली डिप्टी CM मनीष सिसोदिया उत्तराखंड में आज से करेंगे डोर-टू-डोर चुनावी प्रचार, जानिए पूरा शेड्यूल
BREAKING
चंडीगढ़ के क्लबों में धमाके करने वाले गिरफ्तार! क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ने की खबर, लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ के नाम से आई थी पोस्ट बिजली वितरण कंपनियों के घाटे को कम करने के लिए हुआ प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हरियाणा में मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन; बिल्डिंग इंस्पेक्टर पर कर दी कार्रवाई, बोले- मेरे से बड़े-बड़े भूत कांपते, इंसाफ करता रहूंगा पंचकूला पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले; 11 SI-ASI सहित 63 पुलिसवाले इधर से उधर किए, CP के आदेश से यह फेरबदल ट्रेनों में मिलने वाले कंबल इतने दिनों में धुले जाते; रेल मंत्री के बयान ने सबको कर दिया हैरान, AC कोच के यात्री जरूर पढ़ लें यह खबर

दिल्ली डिप्टी CM मनीष सिसोदिया उत्तराखंड में आज से करेंगे डोर-टू-डोर चुनावी प्रचार, जानिए पूरा शेड्यूल

दिल्ली डिप्टी CM मनीष सिसोदिया उत्तराखंड में आज से करेंगे डोर-टू-डोर चुनावी प्रचार

दिल्ली डिप्टी CM मनीष सिसोदिया उत्तराखंड में आज से करेंगे डोर-टू-डोर चुनावी प्रचार, जानिए पूरा शेड्य

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे का गुरुवार को दूसरा दिन है। गुरुवार को सिसोदिया रुद्रपुर दौरे पर है। वहां से जवाहर नगर किच्छा में डोर-टू-डोर पहुंचकर प्रचार करेंगे।

रुद्रपुर में प्रेस वार्ता के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी सरकार बनती तो है तो पलायन को रोकने के लिए राज्य में एक लाख नौकरियां दी जाएंगी। कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं और बच्चों को अच्छे सरकारी स्कूलों की सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार आने के बाद 300 यूनिट बिजली का बिल माफ किया जाएगा। इससे पहले बुधवार को मनीष सिसोदिया ने गढ़वाल मंडल के टिहरी से आम आदमी पार्टी के डोर-टू-डोर अभियान की शुरुआत की थी। 

मनीष सिसोदिया ने हरिद्वार में कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम पहुंचकर शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लिया था। इस दौरान जगद्गुरु ने कहा कि अच्छी बात है कि सभी राजनीतिक दल उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने का प्रयत्न करें। जो भी इस दिशा में कार्य करेगा, उसके साथ आशीर्वाद बना रहेगा। 

मनीष सिसोदिया बुधवार शाम कनखल स्थित श्री जगद्गुरु आश्रम पहुंचे। शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लेकर उनका माल्यार्पण किया। उन्होंने स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से अपने अभियान हैपिनेस के बारे में चर्चा की। साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक चर्चा की। पत्रकारों से बातचीत में मनीष मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ रही है।

आप के चुनाव मैदान में तीसरे स्थान पर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर ही यह आकलन पहले नंबर पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बारे में भी ऐसा ही आकलन किया जाता था। दिल्ली में तब आम आदमी पार्टी नई थी। उत्तराखंड की जनता आप को बहुत ज्यादा प्यार कर रही है। अरविंद केजरीवाल को मौका देकर देखना चाहती है। 

उन्होंने कहा कि आप केे कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की है। गांव-गांव में कार्यकर्ताओं ने काफी काम किया है। दिल्ली की तरह ही आप उत्तराखंड में भी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि आप 60 सीटों पर दूसरी पार्टियों को कड़ी टक्कर दे रही है। भाजपा और कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि अन्य पार्टियों के बड़े नेता भी आप के संपर्क में हैं। आप में हर किसी का स्वागत है। इस दौरान आप के गंगा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेश तनेजा ने कनखल आश्रम पहुंचकर मनीष सिसोदिया और शंकराचार्य का अभिनंदन किया।