दीपक चाहर के पिता का बाद खुलासा
BREAKING
PM Kisan Yojana की 19वीं किस्त जारी; 9 करोड़ से अधिक किसानों को भेजे 2-2 हजार रुपए, आपके नहीं आए तो क्या करें? सोशल मीडिया पर IIT Baba बुरे फंसे; चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने की भविष्यवाणी की थी, अब लोग ये हाल कर रहे बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे

जया को प्रपोज करने को लेकर दीपक चाहर के पिता ने किया ये बड़ा खुलासा

जया को प्रपोज करने को लेकर दीपक चाहर के पिता ने किया ये बड़ा खुलासा

दीपक चाहर के पिता का बाद खुलासा

आगरा। ताजनगरी आगरा के रहने वाले दीपक चाहर दिल्ली की जया को दिल दे बैठे। गुरुवार को शारजाह में इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 14वें सीजन के चेन्नई सुपर किंग्स के आखिरी लीग मैच के दौरान दीपक ने स्टैंड में जया भारद्वाज को प्रपोज कर सभी का दिल जीत लिया। इस बात से उनके परिवार वाले बेहद खुश हैं और पिता ने एक बड़ा खुलासा दीपक चाहर के इस प्रपोजल को लेकर किया है, क्योंकि दीपक आइपीएल के प्लेआफ मैच में जया को प्रपोज करना चाहते थे।

दीपक चाहर के पिता ने कहा है कि महेंद्र सिंह धौनी के कहने पर उन्होंने अपना विचार बदलते हुए लीग मैच के दौरान जया को प्रपोज किया। दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे। भारतीय तेज गेंदबाज आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। उनके पिता व कोच लोकेंद्र सिंह चाहर ने बताया कि दीपक का प्लान प्लेआफ मैच के दौरान जया को प्रपोज करने का था। इसके बारे में उन्होंने टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को जानकारी दी थी।

हालांकि, एमएस धौनी ने उन्हें प्लेआफ के बजाय लीग मैच में ऐसा करने को कहा। इसके बाद दीपक ने अपना निर्णय बदला। दीपक ने इसकी जानकारी परिवार को दे दी थी। उन्हें इस बात की काफी खुशी है। 180 देशों ने दीपक और जया की रिंग सेरेमनी देखी है। दोनों की शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके वापस लौटकर आने पर दोनों परिवार मिल-बैठकर शादी की तारीख तय करेंगे।

आगरावासियों ने देखा लाइव

आगरावासियों ने दीपक के जया को प्रपोज करने को लाइव देखा। मैच के दौरान दीपक ड्रेसिंग रूम में जाने के बजाय स्टैंड की ओर चले गए। वहां काले कपड़े पहने हुए एक युवती को उन्होंने घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया तो दर्शक चकित रह गए। इसके बाद दीपक ने अपनी जेब से रिंग निकालकर लड़की को प्रपोज किया। लड़की के हां कहने के बाद दीपक ने रिंग पहना दी। इसके बाद उस युवती ने भी दीपक को रिंग पहना दी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया।