इमरान खान की पूर्व पत्नी पर जानलेवा हमला, कार पर हुई फायरिंग, प्रधानमंत्री पर भड़कीं- क्या यही है नया पाकिस्तान?

इमरान खान की पूर्व पत्नी पर जानलेवा हमला, कार पर हुई फायरिंग, प्रधानमंत्री पर भड़कीं- क्या यही है नया पाकिस्तान?

इमरान खान की पूर्व पत्नी पर जानलेवा हमला

इमरान खान की पूर्व पत्नी पर जानलेवा हमला, कार पर हुई फायरिंग, प्रधानमंत्री पर भड़कीं- क्या यही है नय

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान पर हमला किया गया और उनकी कार पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। यह सब तब हुआ जब वह एक शादी की रात घर लौट रही थी, इस दौरान उनकी कार पर अचानक से फायरिंग हो गई। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। उन्होंने ट्वीट कर इमरान खान सरकार पर निशाना साधा है, इतना ही नहीं उन्होंने पूछा कि क्या ये नया पाकिस्तान है.

दरअसल, सोमवार को अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'अपने भतीजे की शादी से लौटकर रात को घर लौट रही थी, इस दौरान बाइक पर आए दो लोगों ने कार पर फायरिंग कर दी. उन्होंने कार रोकने की कोशिश की, इस दौरान कार में सुरक्षाकर्मी और चालक भी मौजूद थे. मैंने अपनी कार बदली। क्या यही है इमरान खान का नया पाकिस्तान? लुटेरों, कायरों और लोभी लोगों की भूमि में आपका स्वागत है।

अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं एक आम पाकिस्तानी की तरह पाकिस्तान में जीना और मरना चाहती हूं. चाहे मुझ पर कायरतापूर्ण हमला हो या बीच सड़क पर कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी जाती हैं। इस कथित सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। मैं अपने देश के लिए गोली मारने को तैयार हूं। मैं मौत या चोट से नहीं डरता, बल्कि मुझे उन लोगों की चिंता है जो मेरे लिए काम करते हैं।

बता दें कि ब्रिटिश पाकिस्तानी मूल की पत्रकार रेहम खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की दूसरी पत्नी थीं। शादी के एक साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया। यह पहली बार नहीं है जब रेहम खान ने इमरान खान की आलोचना की है। इससे पहले भी वह कई मुद्दों पर अपने पूर्व पति को घेर चुकी हैं। रेहम खान ने इससे पहले पाकिस्तान में बढ़ते रेप के मामलों में महिलाओं के कपड़ों को लेकर इमरान खान के विवादित बयान को करार दिया था।