सरस्वती माइनर में बरामद हुआ युवक का शव, 19 दिसंबर से था लापता

सरस्वती माइनर में बरामद हुआ युवक का शव, 19 दिसंबर से था लापता

सरस्वती माइनर में बरामद हुआ युवक का शव

सरस्वती माइनर में बरामद हुआ युवक का शव, 19 दिसंबर से था लापता

कुरुक्षेत्र। केयूके थाना पुलिस के अंतर्गत ज्योतिसर में नरवाना ब्रांच नहर से निकल रही सरस्वती माइनर से युवक का शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त पंचकूला के बरवाला के गांव भगवानपुर निवासी धीरज के रूप में हुई है। युवक 19 दिसंबर को घर निकला था और उसकी मोटरसाइकिल जनसूई हेड पर मिली थी। स्वजनों ने पंचकूला के चंडी मंदिर थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। स्वजनों ने शव की शिनाख्त की।

शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे राहगीरों ने ज्योतिसर पुलिस चौकी को सूचना दी कि नरवाना ब्रांच से निकलने वाली सरस्वती माइनर में युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही ज्योतिसर पुलिस चौकी प्रभारी रामसनेही पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोर परगट सिंह की टीम की मदद से शव को माइनर से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया।

शव की तलाशी लेने पर मृतक की जेब से मोटरसाइकिल की आरसी मिली। जिस पर मिले पते पर पुलिस ने संपर्क किया तो उसकी शिनाख्त पंचकूला के गांव भगवानपुर निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।

पंचकूला के भगवानपुर निवासी मेहर सिंह ने बताया कि उनका बेटा धीरज कुमार बीए फाइनल वर्ष में पढ़ता था। वह 19 दिसंबर को दोपहर बाद तीन बजे गांव से यह कहकर गया था कि वह अपने किसी साथी से मिलने के लिए रायपुर रानी जा रहा है, लेकिन वह वापस नहीं आया। उसके फोन पर संपर्क करने पर वह भी लगातार बंद आ रहा था। 22 दिसंबर को उसकी मोटरसाइकिल अंबाला के जनसूई से बरामद हुई थी। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि धीरज के साथ कुछ गलत हुआ है। स्वजन भी नहर में तलाश कर रहे थे।