50000 रुपये की रिश्वत लेते डीईटीसी रंगे हाथों गिरफ्तार
50000 रुपये की रिश्वत लेते डीईटीसी रंगे हाथों गिरफ्तार
चंडीगढ़, 12 जनवरी- हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने बहादुरगढ़ में तैनात उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (डीईटीसी) राजा राम नैन को जीएसटी सर्टीफिकेट जारी करने के बदले एक निजी फर्म के कर्मचारी से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां विवरण साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी जीएसटी प्रमाण पत्र जारी करने में ढिलाई बरत रहा था और फिर उसने कार्य की एवज में रिश्वत की मांग की। इस संबंध में फर्म के कर्मचारी ने राज्य सतर्कता ब्यूरो, रोहतक में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो के नेतृत्व में एक टीम ने जाल बिछाकर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी जनवरी, 2021 से उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (बिक्री कर), बहादुरगढ़ जिला झज्जर में तैनात था।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।