DC गुरुग्राम ने किया ऐसा ट्वीट और शुरू हो गई Haryana की गजब वाली चर्चा... पढ़ें पूरी खबर
DC Gurugram Tweet About Corona Vaccination
डिप्टी कमिश्नर गुरुग्राम (Deputy Commissioner Gurugram) ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिससे हरियाणा (Haryana) की गजब वाली चर्चा शुरू हो गई है| आपको बतादें कि, हरियाणा की चर्चा का कारण गुरुग्राम ही है| दरअसल, दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम ने गजब की बाजी मारी है और वो कर दिखाया है जिसको लेकर पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर जोरों से काम चल रहा है| बात हो रही है कोरोना वैक्सीनेशन की| गुरुग्राम कोरोना वैक्सीनेशन में बाजी मार गया है| गुरुग्राम में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पात्र 100% लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोजें लग गई हैं| यही जानकारी DC गुरुग्राम ने ट्वीट के जरिये दी|
क्या लिखा -
DC गुरुग्राम ने ट्वीट में लिखा- गुरुग्राम (Gurugram) में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पात्र 100% लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोजें लग गईं हैं| इससे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने में हमारी ताकत बढ़ेगी| DC गुरुग्राम ने कहा कि यह उल्लेखनीय उपलब्धि है और इस उपलब्धि को हासिल करने वाला गुरुग्राम हरियाणा का पहला जिला है। DC गुरुग्राम ने गुरुग्राम के नागरिकों का इस ओर उनके समर्थन के लिए धन्यवाद किया है|
ओमीक्रॉन को लेकर कोरोना वैक्सीन लगवाना जरुरी ...
बतादें कि , इस समय कोरोना वायरस का नया वेरिएंट Omicron हम सबके बीच मौजूद है और कहा जा रहा है कि ऐसे में कोरोना वैक्सीनेशन इसके खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है| WHO या अन्य हेल्थ संस्था, इससे जुड़े लोग या सरकार सबकी ओर से यही अपील की जा रही है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोजें जरूर लगवा लें|