बिहार में अपराधियों ने सोना व्यवसायी से माँगी 15 लाख की रंगदारी

बिहार में अपराधियों ने सोना व्यवसायी से माँगी 15 लाख की रंगदारी

बिहार में अपराधियों ने सोना व्यवसायी से माँगी 15 लाख की रंगदारी

बिहार में अपराधियों ने सोना व्यवसायी से माँगी 15 लाख की रंगदारी

रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की दी गई धमकी 

पीड़ित व्यवसायी ने सीएम से लगाई न्याय की गुहार

पटना (बिहार) : बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। अब यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि इस राज्य में अपराधियों की समानांतर सरकार चल रही है। अपराधी अपने मनमाफिक तरीके से संगीन से संगीन वारदात को अंजाम देकर, आसानी से निकल भागते हैं। दिन हो या रात, अपराधी किसी समय आपराधिक घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले का है। एक स्वर्ण कारोबारी प्रमोद कुमार पोद्दार से अपराधियों ने 15 लाख रुपये रंगदारी की माँग की है। रंगदारी की रकम नहीं देने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी मिल रही है। लगातार आ रहे फोन कॉल्स से पीड़ित परिवार काफी दहशत में है। पीड़ित व्यवसायी का कहना है कि पुलिस सिर्फ दारू खोजने में व्यस्त है और उनकी सुरक्षा और औराधियों कि धड़-पकड़ के लिए कोई भी मजबूत कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित व्यवसायी अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पीड़ित सोना व्यवसायी प्रमोद कुमार पोद्दार का कहना है कि इससे पहले 1 जनवरी को रंगदारी माँगी गयी थी। इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में केस भी दर्ज कराया था लेकिन अब तक पुलिस, किसी भी अपराधी को नहीं पकड़  सकी है। अपराधी अब हर दिन धमकी दे रहे हैं। पुलिस कोई कार्रवाई करे, इसके लिए वे रोज थाने का चक्कर लगा रहे हैं।
वे पुलिस से लगातार गुहार लगा रहे हैं लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। पीड़ित व्यवसायी का यह भी कहना है कि बिहार की पुलिस सिर्फ दारू खोजने में व्यस्त है। पब्लिक की शिकायतों से, पुलिस को कोई लेना-देना नहीं है। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। यही कारण है कि अब तक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 
रंगदारी की मांग से पीड़ित परिवार काफी दहशत में है। अपराधियों ने यहाँ तक कह दिया है कि यदि उनकी माँग पूरी नहीं हुई, तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है। पुलिसिया कार्रवाई नहीं होता देख पीड़ित सोना व्यवसायी ने डीएम और सीएम से न्याय की गुहार लगाई है। इधर, बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार का कहना है कि उन्हें रंगदारी मांगें जाने की सूचना मिली है। सुरक्षा के मद्देनजर पीड़ित व्यवसायी की ज्वेलरी शॉप पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। फिलहाल कॉल डिटेल्स की जाँच की जा रही है। एसपी ने दावा किया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। लेकिन एसपी के दावे में कितनी हकीकत है, यह इतने समय गुजरने के बाद, कोई परिणाम नहीं निकलने से समझा जा सकता है। वर्तमान समय में, इतना तो तय है कि बिहार की पुलिस को आम लोगों की जान की सुरक्षा से अधिक शराब की तलाश ज्यादा है। ऐसे में किसी तरह की घटना घट जाए, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है।
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह