क्राइम ब्रांच पुलिस ने चरस के ड्रग पेडलर आरोपी तस्कर को किया काबू, 1 किलो 55 ग्राम चरस बरामद
क्राइम ब्रांच पुलिस ने चरस के ड्रग पेडलर आरोपी तस्कर को किया काबू, 1 किलो 55 ग्राम चरस बरामद
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। यूटी पुलिस की हरदम एक्टिव मोड़ में सेक्टर-11 स्थित क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चरस के ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान हिमाचल के जिला मंडी के रहने वाले 36 वर्षीय विनोद कुमार के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में एक किलो 55 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस पकड़े गए ड्रग पेडलर को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी। और रिमांड के दौरान पुलिस ने मामले में ट्राइसिटी में किस-किस जगह सप्लाई करनी पूरी जानकारी हासिल करेगी। पकड़े गए आरोपी तस्कर के खिलाफ हिमाचल में दो पुराने मामले एनडीपीएस के दर्ज हैं।
क्या था मामला।
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच पुलिस बुधवार को चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की सुपरविजन में क्राइम ब्रांच पुलिस एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस सेक्टर 36 स्थित नजदीक सीएफएसएल के पास पहुंची तो एक आरोपी ड्रग तस्कर सेक्टर 36 ए/ बी टर्न की तरफ से आ रहा था। और उसके पीछे एक बैग भी था। और पुलिस पार्टी को देख कर एकदम से पीछे की तरफ मुड़ गया। जब पुलिस को मामले में शक हुआ तो उसे रोककर पूछताछ की तो तलाशी के दौरान पुलिस को बैग में से एक किलो 55 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 11 स्थित क्राइम ब्रांच पुलिस ने इससे पहले भी कई बड़े ड्रग तस्करों और आर्म्स एक्ट के आरोपियों की धर पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया। और पुलिस का अभियान लगातार जारी है।