Counted the Priorities: कार्यभार संभालने के बाद नए थाना प्रभारी ने गिनाई प्राथमिताएं
Counted the Priorities
Counted the Priorities
बोले-अपराधों पर कसेंगे नकेल-ट्रैफिक व्यवस्था सुधारेंगे
Counted the Priorities: राजेंद्र चौधरी: पुलिस थाना बददी के नए प्रभारी दयाराम ने कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वो महिला पुलिस थाना में बतौर प्रभारी काम कर रहे थे जहां से उनका तबादला पुलिस जिला बददी के तहत ही अब बददी पुलिस स्टेशन में किया गया है। मूलत: मंडी जिले के रहने वाल दयराम मनाली में एडशिनल एसएचओ व पतली कूहल में थाना प्रभारी काम कर चुके हैं। पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में नवनियुक्त एसएचओ बददी दयाराम ने अपनी प्राथकिताएं गिनाते हुए कहा कि क्षेत्र में जनता के सहयोग से अंकुश लगाया जाएगा। नशे के तस्करों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके अलावा शहर में लगने वाल जाम से निबटने के लिए अलग से खाका खींचा जाएगा। उन्होने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया के लिहाज से सडकें छोटी पड चुकी है और वाहनों की संख्या में आशातीत वृद्वि हुई लेकिन फिर भी हमारे ट्रैफिक पुलिस जवान पूरी तरह मुस्तैद है। दयाराम ने कहा कि शीघ्र ही बददी के सभी सामाजिक, व्यापारिक व उद्योग संगठनों की बैठक बुलाई जाएगी ताकि समस्याओं पर मंथन हो सके और चरणबद्व तरीके से उनका निराकरण हो सके। उन्होने कहा कि अपराधों पर तभी अंकुश लगाया जा सकता है जब विभाग को जागरुक जनता का पूरा सहयोग मिले। जनता के बगैर सरकार व विभाग भी कुछ नहीं कर सकते। उन्होने कहा कि मैं स्वयं भी जनता की सेवा में हर समय हाजिर रहुंगा और कोई भी व्यक्ति मुझे किसी भी समय मिल सकता है।