पावरकॉम से निगम को मिले पांच करोड, विकास के काम होंगे तेज
पावरकॉम से निगम को मिले पांच करोड, विकास के काम होंगे तेज
मोहाली। नगर निगम को पंजाब स्टेट पावर कारपोशेन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) से पांच करोड़ राशि की एक और बकाया किश्त बुधवार को और मिली है। नगर निगम के मेयर अमजरजीत सिंह जीती सिदधू ने मीडिया से बातचीत में इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा कि अब तक विभाग से दस करोड़ रुपये की बकाया राशि आ चुकी है। यह सारी कार्रवाई पूर्व सेहतमंत्री एवं हलका विधायक बलबीर सिह सिदधू के प्रयास से संभव हो पाई है।जानकारी के मुताबिक शहर में बिजली बिलों के साथ एक्साइज डयूटी काटी जाती है। यह रकम पीएसपीएस को नगर निगम को देनी होती है। लेकिन गत काफी समय से इस राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था। पीएसपीसीएल की तरफ स नगर निगम के करीब तीस करोड़ रुपये बकाया थे। इतना ही नहीं नगर निगम द्वारा कई प्रोजेक्ट इलाके में चला गए हैं। लेकिन पैसे की कमी से उनमें भी दिक्कत आ रही थी। मेयर अमरजीत सिंह जीती सिदधू ने बताया कि उनकी तरफ से यह मामला पूर्व सेहतमंत्री एवं विधायक बलबीर सिंह सिदधू के समक्ष रखा गया है। जिन्होंने सरकार स्तर पर इस मामले की पैरवी की। इसके बाद कुछ महीने पहले नगर निगम को पांच करोड़ रुपये की ग्रांट मिली थी। वहीं, इसी कड़ी में यह दूसरी किश्त मिली है। वहीं, उम्मीद है कि अन्य बकाया राशि भी जल्दी ही नगर निगम को मिल जाएगी। जिक्रयोग है गत समय में जब नगर निगम पर सत्ताधारी अकाली दल का कब्जा था तो उसमय काफी विकास कार्य रोक दिए गए थे। उस समय निकाय विभाग की दलील थी निगम के पास पैसे नहीं है, ऐसे में उक्त सारे काम रोक दिए गए थे।