Corona restrictions lifted from airports in Saudi Arabia
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

सऊदी अरब में हवाई अड्डों से कोरोना प्रतिबंध हटा

सऊदी अरब में हवाई अड्डों से कोरोना प्रतिबंध हटा

Corona restrictions lifted

Corona restrictions lifted: सऊदी अरब में हवाई अड्डे कोरोना संक्रमण संबंधित प्रतिबंध के बिना किसी पूरी क्षमता के साथ संचालित होंगे। नागरिक उड्डयन सामान्य प्राधिकरण (जीएसीए) ने इसकी जानकारी दी है। चूंकि यहां सक्रमण के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है इसलिए सरकार की योजना धीरे-धीरे कोरोना के प्रसार को रोकने से संबंधित प्रतिबंधों को हटाने का है और इसी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

जीएसीए ने एक बयान में कहा, ''नागरिक उड्डयन सामान्य प्राधिकरण ने सऊदी अरब के हवाई अड्डों के पूरी क्षमता के साथ संचालन की घोषणा की।'' रविवार से ये नियम प्रभावी होंगे। बयान में कहा गया कि यह नियम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के उड़ानों पर लागू होता है। हालांकि इस दौरान एक विशेष आवेदन में अपने टीकाकरण की स्थिति की जानकारी देनी होगी और इसका सत्यापन कराना जरूरी होगा।

महामारी की शुरुआत होने के बाद से सऊदी अरब में अब तक कोरोना के 5,47,000 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं और 8,763 लोगों की मौत हुई है। पिछले लगभग दो महीने से संक्रमण के दैनिक मामले 50 से अधिक दर्ज नहीं हो रहे हैं। देश में अब तक 3 करोड़ 84 लाख लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।