दिल्ली में कोरोना का कोहराम, देखें कितने आए संक्रमित

Corona500

नई दिल्ली। Corona havoc in Delhi: कोरोना वायरस के संक्रमण ने दिल्ली में एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट और डॉक्टरों से लेकर पुलिसकर्मी तक तेजी से इस वायरस की चपेट में आने लगे हैं।

दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल सहित लगभग 1000 जवान कोविड-19 संक्रमित हो चुके हैं। सभी पॉजिटिव पुलिस कर्मी फिलहाल आइसोलेशन में हैं। दिल्ली पुलिस में 80,000 से ज्यादा कर्मी हैं।

हाल में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पुलिस कर्मियों के बीच कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी। एसओपी के अनुसार, सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान फेस मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और उचित तरीके से हाथों को धोना, सैनेटाइज करना चाहिए। इसमें कहा गया है, जिन कर्मियों ने चिकित्सा वजहों से कोविड-19 रोधी टीके की खुराक नहीं ली है वे टीकाकरण के लिए फिर से डॉक्टरों की राय ले सकते हैं। 

गौरतलब है कि दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 से 17 और लोगों की मौत हो गई, वहीं संक्रमण के 22,751 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 23.53 प्रतिशत रही।

पिछले साल एक मई के बाद से किसी एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। एक मई को संक्रमण के 25,219 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 31.61 प्रतिशत रही थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कोविड के 1,618 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से 44 वेंटिलेटर पर हैं।

दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 60,733 है, जिनमें से 35,714 होम आइसोलेशन में हैं। पिछले दिन 79,954 आरटी-पीसीआर समेत कुल 96,678 टेस्ट किए गए।