मोहाली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 49 हुए सक्रिय मरीज
मोहाली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 49 हुए सक्रिय मरीज
मोहाली । वीआईपी शहर में एक बार फिर कोरोना महामारी ने रफ्तार पकड़ ली है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि लोग न तो मास्क की परवाह कर रहे है और न ही सोशल डिस्टेंस के नियम की पालना करना कर रहे हैं। साथ ही कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। रविवार को जिले में जहां पांच नए मरीज आए हैं। वहीं, सक्रिय मरीजों की गिनती 49 हो गई है। जिसने जिला सिविल अस्पताल की नींद उड़ाई हुई है। डीसी ईशा कालिया की तरफ से लोगों को हिदायत दी गई है कि वह कोरोना गाइड लाइन का पालन करे। ताकि इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न न हो।
जानकारी मुताबिक दिवाली के बाद से कोरोना का ग्राफ दोबारा से बढ़ने लगा । सबसे ज्यादा यह संक्रमण बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की वजह से हो रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन की तरफ से टीकाकरण मुहिम चलाई जा रही है। कोशिश यह की जा रही है कि महामारी से लड़ने में सभी लोग सक्षम हो पाए। रविवार को संक्रमित हुए लोगों में डेराबस्सी एक, खरड़ एक, ढकौली एक और मोहाली के दो केस शामिल है। हालांकि लालडू, बनूड़, न्यू चंडीगढ़, समेत कई एरिया से एक भी मरीज सामने नहीं आया है। अधिकारियों के मुताबिक कोरोना के अब तक 68944 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 67824 लोग तंदरुस्त हो चुके है। इसके साथ ही 1071 लोगों की मौत हो हुई है।